सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' में वैसे तो सत्यराज ने मुख्य विलेन का रोल किया है। लेकिन एक अन्य विलेन भी है, जो आखिरी में अपनी गलती मानते हुए सुधर जाता है। हम बात कर रहे हैं उस एक्टर की, जिसने मंत्री प्रधान (सत्यराज) के इशारे पर काम करने वाले इंस्पेक्टर प्रकाश का रोल किया है। खास बात यह है कि 3 दिन के अंतर से इस एक्टर की 2 बड़े बजट की फ़िल्में रिलीज हुई हैं। जानिए इस एक्टर के बारे में सबकुछ...