Mumma's Boys हैं यह 10 स्टार्स, देखें मां संग कैसी है सलमान खान से रणबीर कपूर सहित इनकी बॉन्डिंग

Published : May 14, 2023, 06:55 AM IST

Mothers Day 2023. मदर्स डे के मौके पर आपको बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है जो अपनी मां के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह और रणबीर कपूर तक को फैन्स मम्माज ब्वॉय कहकर बुलाते हैं। नीचे देखें कुछ फोटोज...

PREV
110
मां के लाडले हैं सलमान खान

सलमान खान मां सलमा खान के सबसे लाडले हैं। कहा जाता है कि वह अपनी मां की कोई बात नहीं टालते हैं। कई मौकों पर उन्हें मां के साथ शानदार बॉन्डिंग करते देखआ जा चुका है।

210
स्पेशल है अभिषेक बच्चन के लिए मां जया

अभिषेक बच्चन अपनी लाइफ का सबसे स्पेशल पार्ट मां जया बच्चन को मानते हैं। दोनों साथ में खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं।

310
कार्तिक आर्यन का सच्चा प्यार है मां माला

कार्तिक आर्यन का सच्चा प्यार उनकी मां माला तिवारी है। कार्तिक अपनी मां के बेहद करीब है और अक्सर मां के साथ फोटोज शेयर करते हैं। हाल ही में माला कैंसर से उबरी हैं।

410
रणबीर कपूर के लिए सुपरवुमन मां नीतू

रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर को सुपरवुमन कहते हैं और वह उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। ऋषि कपूर के बाद नीतू ने एक असली फौजी की तरह रणबीर और परिवार का ख्याल रखा।

510
मम्माज ब्वॉय है रणवीर सिंह

रणवीर सिंह अपनी मां अंजू भवनानी को एक रानी की तरह ट्रीट करते हैं। वह अक्सर उन्हें महंगे तोहफे हैं। दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग हैं।

610
बेहद सिम्पल है विक्की कौशल की मां

विक्की कौशल की मां वीना कौशल एक बेहद सरल और जमीन से जुड़ी हैं। विक्की अपनी मां के बहुत करीब है। मां के साथ उनकी बॉन्डिंग देखने लायक है।

710
मां के है वरुण धवन की खास बॉन्डिंग

वरुण धवन अपनी मां के राजा बेटा हैं और उनकी बॉन्डिंग बेहद खास और रियर है। मां के साथ उनके खास जुड़ाव हैं।

810
सनी-बॉबी देओल की मां प्रकाश कौर

सनी देओल और बॉबी देओल अपनी मां का खास ध्यान रखते हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली प्रकाश कौर अपने बेटों के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं।

910
टाइगर श्रॉफ के लिए मां है सबकुछ

टाइगर श्रॉफ के लिए मां आयशा सबकुछ है। आपको बता दें कि उन्होंने खासतौर पर अपनी मां के लिए मुंबई में करोड़ों का अपार्टमेंट खरीदा है।

Read more Photos on

Recommended Stories