Mother's Day 2023 : अपने बच्चे के लिए क्या कर गुजर सकती है मां, बॉलीवुड मूवी में दिखा 'मॉम' का दमदार किरदार
एंटरटेनमेंट डेस्क, Mother's Day 2023 : बॉलीवुड में मां किरदार के इर्द-गिर्द कई फिल्में बनी है। इस खबर में हम आपको ऐसी पांच फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जो अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार थी ।
हर शख्स की जिंदगी में मां का रोल सबसे अहम होता है। गर्भ में अंकुर पलने से लेकर बेटे की जवानी और ताउम्र इस रिश्ते की डोर मां की तरफ से कमज़ोर नहीं पड़ती । मां भले ही अपने खुद के लिए कमज़ोर हो जाए पर बच्चों के लिए वो यमराज से लड़ने भी खड़ी हो जाती है।
'मदर इंडिया'
मां पर बेस्ड फिल्में हर दौर में दर्शकों को लुभाती रही हैं। साल 1957 में बनी फिल्म 'मदर इंडिया' तो आज भी मां के दमदार किरादार को बयां करती दिखती है । इसमें एक मां कैसे अपने बच्चों को सही शिक्षा देती है, इसके लिए वो हर कदम उठाने के लिए तैयार होती है।
क्या कहना
प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर क्या कहना मूवी में सिंगल पेरेंट मदर की दुष्वारियों को दिखाया गया है।
श्रीदेवी की 'मॉम'
मां हर हाल में मां होती है चाहे फिर वह सौतेली ही क्यों ना हो, मॉम मूवी में समाज में प्रचलित धारणा के खिलाफ एक सौतेली मां का अपनी बेटी के प्रति बेंइंतहा मोहब्बत को दिखाया गया है।
मातृ
रवीना टंडन के लीड रोल वाली इस फिल्म में मां के किरदार का अलग रुप देखने को मिलता है। मां अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए कुछ भी क गुजर सकती है।
सलाम वेंकी
मां के लिए उसकी संतान ही सब कुछ होती है। सलाम वेंकी मूवी में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बेटे के लिए मां कैसे सहारा बनती है, देखने लायक है।
इंग्लिश विंग्लिश
बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस श्रीदेवी ने इंग्लिश विंग्लिश फिल्म में एक मां की इच्छा शक्ति और उसके स्ट्रगल को बखूबी पर्दे पर उतारा था।
सीक्रेट सुपरस्टार
आमिर खान की इस मूवी में ये दिखाया गया है कि बेटी की टेलेंट को दुनिया के सामने लाने के लिए एक मां कुछ भी कर गुजर सकती है ।
निल बटे सन्नाटा
यह फिल्म एक गरीब मां और उसकी बेटी के प्रथि आकांक्षाओं की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि यदि मां चाह ले तो एक कामवाली की बेटी भी कलेक्टर बन सकती है ।