SRK की KING में सुहाना खान संग ये एक्टर फरमाएगा इश्क, TOP हीरो है मूवी में विलेन

शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में 2024 की हिट फिल्म मुंज्या के एक्टर अभय वर्मा की एंट्री हुई है। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि फिल्म में वे सुहाना खान से इश्क फरमाते नजर आएंगे।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म किंग ( King) को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म किंग से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स सामने आती रहती हैं। इसी बीच मूवी से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आई है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख की फिल्म में 2024 की हिट मूवी मुंज्या के एक्टर अभय वर्मा (Abhay Verma) की एंट्री हुई है। इतना ही नहीं कहा तो यह भी जा रही है कि फिल्म में अभय, सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। बता दें कि प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) खूंखर विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।

शाहरुख खान की फिल्म किंग का अपडेट

Latest Videos

शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग में काम कर रहे हैं। एक्शन-थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सिद्धार्थ आनंद-ममता आनंद के प्रोडक्शन हाउस मार्फ्लिक्स के साथ तैयार किया जाएगा। हाल ही में ये खबर भी आई थी कि फिल्म में अभिषेक बच्चन विलेन का रोल प्ले करेंगे। अब मूवी से जुड़ा एक और धांसू अपडेट सामने आया है। पता चला है कि फिल्म में अभय वर्मा की एंट्री हुई है, जिन्हें इसी साल आई फिल्म मुंज्या में देखा गया था। मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ से ज्यादा की कमाई की जबकि इसका बजट 30 करोड़ ही था।

नवंबर 2024 से फ्लोर पर आएगी शाहरुख खान की किंग

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म किंग में अभय वर्मा खास किरदार निभाते नजर आएंगे। खबरें है कि फिल्म में उनकी जोड़ी सुहाना खान के साथ नजर आएगी। वहीं, फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि मूवी की कास्टिंग जोरों पर चल रही है। फिल्म की स्क्रिप्ट पहले से ही तय है। मेकर्स ने फिल्म की शूटिंग के लिए देश-विदेश में लोकेशन फाइनल कर ली है। फिल्म नवंबर 2024 से फिल्म फ्लोर पर आएगी। खबरों की मानें तो एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख दमदार रोल में नजर आएंगे। किंग का संगीत और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध द्वारा तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...

कौन है वो हसीना जिसे कम उम्र में जवान दिखाने लगाए गए थे ऐसे इंजेक्शन!

9 फिल्मों से BOX OFFICE पर कोहराम मचाएंगे संजय दत्त, इनमें 3 साउथ की

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December