2024 की सबसे फिसड्डी फिल्म AMKDT-Ulajh का BO पर खेल खत्म, लाखों में सिमटी कमाई

Published : Aug 09, 2024, 09:23 AM IST
AMKDT- Ulajh Box Office Collection Day 7

सार

अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था और जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का बॉक्स ऑफिस पर खेल खत्म हो गया है। दोनों ही फिल्मों के सातवें दिन के कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। अब हालात ये हैं कि दोनों ही फिल्मों का कमाई लाखों में सिमट कर रह गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म औरों में कहां दम था (Auron Mein Kahan Dum Tha) और जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) की फिल्म उलझ (Ulajh) की अब बॉक्स ऑफिस पर हालत खस्ता हो गई है। दोनों ही फिल्मों को न तो दर्शक मिल रहे हैं और न ही कलेक्शन में इजाफा हो रहा है। अब तो दोनों ही फिल्मों का ये हाल ही में कमाई का आंकड़ा करोड़ों की जगह लाखों रुपए तक पहुंच गया है। दोनों ही मूवीज के सातवें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है। sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो औरों में कहां दम था ने 7वें दिन 60 लाख रुपए की कमाई की तो उलझ ने 50 लाख रुपए का बिजनेस किया।

Auron Mein Kahan Dum Tha का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर नीरज पांडे की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, जो सारी की सारी धरी रह गईं। इस साल अजय की ये दूसरी महाडिजास्टर मूवी है। फिल्म अपनी रिलीज के सातवें दिन महज 60 लाख रुपए का कलेक्शन ही कर पाई। फिल्म का ओवर ऑल कलेक्शन करीब 10 करोड़ हो पाया है। आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे-तीसरे दिन इसकी कमाई 2.15 और 2.75 करोड़ रही। चौथे-पांचवें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखी गई। मूवी ने 1 करोड़ और 95 लाख रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म ने छठें दिन 75 लाख रुपए कमाए। बता दें कि फिल्म को 100 करोड़ के बजट में बनाया गया है।

जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ का बॉक्स ऑफिस पर हाल

बात जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ की करें तो ये भी 2 अगस्त को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर औरों में कहां दम था से भी ज्यादा खराब है। फिल्म के सातवें दिन के आंकड़े पर नजर डाले तो ये सिर्फ 50 लाख रुपए है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। मूवी ने दूसरे और तीसरे दिन 1.75 और 2 करोड़ रुपए का कारोबार किया। तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने 65-65 लाख रुपए कमाए। छठें दिन फिल्म के हालत और ज्यादा खराब हो गए और इनसे 55 लाख रुपए ही कमाए। फिल्म उलझ ने अभी तक 7.25 करोड़ का बिजनेस किया है। डायरेक्टर सुधांशु सरिया की फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें...

इतना आलीशान है महेश बाबू का बंगला, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश, PHOTOS

पहचाना भाई-बहन की इस गैंग को, इसमें 1 सुपरस्टार भी, जो 3000Cr का मालिक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें