Published : Mar 11, 2023, 12:48 PM ISTUpdated : Mar 11, 2023, 01:28 PM IST
एंटरटेनमेंट डेस्क । करीना कपूर ने कहा कि शादी के बाद एक फीमेल एक्टर के करियर को खत्म माना जाता था, इसे 'सबसे बड़ी टैबू' कहा जाता था। हालांकि अब हालात बदल रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं ।
हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में एजिज्म के बारे में पूछे जाने पर करीना कपूर ने कहा 'आपको अपनी उम्र को एक्सेप्ट करना ही होगा। आपको अपनी उम्र पर प्राउड करना होगा।
28
सीख गई ना कहना
एक्ट्रेस ने कहा कि पहले हीरोइन के लिए 'शादी करना सबसे बड़ा टैबू' था, अब हालात बदल रहे हैं । करीना ने इस बारे में भी बात की कि कैसे वह एक वर्किंग मदर को इलेक्ट करती हैं, जब बच्चों को उनकी जरुरत होती है तो वह प्रोजेक्ट को ना कहती हैं।
38
उम्र पर प्राउड करना होगा
जब करीना से पूछा गया कि क्या बॉलीवुड ऐज को लेकर अपना विज़न बदल रहा है, इस पर करीना ने कहा, “मुझे ऐसा लगता है, आपको अपनी उम्र पर प्राउड करना होगा। आज महिलाएं व्रेव हो गई हैं।
48
मैरिटियल स्टेटस से नहीं पड़ता फर्क
फीमेल ऐक्टर्स के लिए सबसे बड़ा टैबू था शादी करना... लेकिन अब आपकी मैरिटियल स्टेटस आपके करियर को किसी तरह से इफेक्ट नहीं करता है।
58
लीक से हटकर स्क्रिप्ट पर हो रहा काम
फिल्म मेकर अब जोखिम उठा रहे हैं और लीक से हटकर स्क्रिप्ट पर काम करने को तैयार हैं, और डिफरेंट शेड्स के लोगों को मौका दे रहे हैं।
68
वर्क-लाइफ बैलेंस' के बारे में रखी राय
करीना ने वर्किंग मदर्स के लिए 'वर्क-लाइफ बैलेंस' के बारे में भी बताया है। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वर्क-लाइफ बैलेंस हासिल करने का कोई फॉर्मूला है, इसमें कोई सीक्रेट नहीं है। यह आपको तय करना है कि आप क्या करेंगे या नहीं करेंगे। मैं उन चीजों के लिए मना करना चाहती हूं जो मैं नहीं करना चाहती हूं।
78
अब ऑअपने डिसीज़न लेने के लिए फ्री
यदि मुझे अपने बच्चों को अकेला छोड़ने का मन नहीं है, मेरा किसी अवार्ड शो में जाने का मन नहीं है। तो मैं अपने लिए ऑप्शन चुनने के लिए एकदम फ्री हूं।
88
वाइन पीना चाहती हूं तो मैं वही करूंगी
यदि मैं अपने पति के साथ घर पर बैठकर एक शो देखना चाहती हूं, या फिर एक ग्लास वाइन पीना चाहती हूं तो मैं वही करूंगी। मौजूदा समय में ये बड़े चेंजेस देखने को मिल रहे हैं।