250 Cr की पठान की असल कहानी ऐसे आएगी सामने, मेकर्स ने मास्टर स्ट्रोक खेलकर बढ़ाया एक्साइटमेंट

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान की कमाई की रफ्तार अभी भी रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इसकी असल कहानी को तब रिलीज किया जाएगा, जब यह ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 11, 2023 5:56 AM IST
16

शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। रिलीज के 45 दिन बाद भी इसकी कमाई पर ब्रेक नहीं लगा है। 

26

कहा जा रहा है कि फिल्म ने 45वें दिन 35 लाख रुपए का कारोबार किया। फिल्म ने भारत में 538.28 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 1040 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। 

36

इसी बीच फिल्म पठान को लेकर एक खास खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म के जो सीन डिलीट कर दिए गए थे उन्हें ओटीटी वर्जन में दिखाया जाएगा। आपको बता दें कि पठान को अप्रैल में ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। 
 

46

डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म में शाहरुख खान के कैरेक्टर और धर्म के बारे में बताने वाले जिन सीन्स को डिलीट कर दिया गया था, उसके बारे में बात की। सिद्धार्थ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैरेक्टर के बारे में हटाए गए सीन्स को ओटीटी रिलीज में शामिल किया जा सकता है। 

56

सिद्धार्थ ने कहा कि वह, आदित्य चोपड़ा और पठान लेखक श्रीधर राघवन और अब्बास टायरेवाला इसी सिस्टम में भरोसा रखते हैं। बता दें कि पठान में दीपिका पादुकोण, शाहरुख के  से पूछती है कि क्या वह मुस्लिम है। वह बताते हैं कि अफगान गांव में बच्चों को बचाने में मदद करने के बाद उसे पठान नाम दिया गया था।

66

सिद्धार्थ ने पठान के धर्म के बारे में कहा- यह अब्बास, श्रीधर, आदि और मेरे बीच का तालमेल है, यह हम चारों हैं, हम तीनों नहीं। हम चारों के सेटीमेंट एक जैसे है। जिस सिनेमा में हम विश्वास करते हैं, उस पर पले-बढ़े और उस पर विश्वास करते हैं। फैक्ट यह है कि उनका कोई नाम नहीं है वह एक थिएटर में पाए गए थे, जिसे नवरंग कहा जाता है और इसे एडिट कर दिया गया था लेकिन ओटीटी वर्जन में इसे दिखाया जाएगा। 

ये भी पढ़ें..
LFW: शिल्पा शेट्टी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, सोनाक्षी ने स्टाइल में मारी एंट्री, इन्होंने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

ऐसे-ऐसे कांड कर विवादित पूनम पांडे ने खूब कमाया नाम, न्यूड होने का ऐलान कर मचा चुकी खलबली

ऐसा क्या दिखाना चाहते हैं TIGER 3 के मेकर्स SRK के सीक्वेंस को फाइनल करने लगा इतना वक्त, अब होगी शूटिंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos