एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों का काम करना यूं तो आम बात है, लेकिन पिछले कुछ सालों से इस पर बैन लगा हुआ है। वैसे कई पाकिस्तानी स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने हिंदी में कई हिट फिल्में दी हैं। इन्हीं में एक हैं 80 के दशक की पाकिस्तानी हीरोइन सलमा आगा ( Salma Agha)। सलमा ने 1982 में आई डायरेक्टर बीआर चोपड़ा (BR Chopra) की फिल्म निकाह (Nikaah) से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म को रिलीज हुए अब 42 साल हो गए हैं। वैसे तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही, लेकिन इसकी रिलीज से पहले खूब बवाल मचा था। दरअसल, तीन तलाक सब्जेक्ट पर बनाई गई इस फिल्म की वजह से मेकर्स कानूनी पचड़े में फंस गए। इतना ही नहीं, लोगों ने मूवी को लेकर जमकर विरोध किया और मेकर्स के खिलाफ कोर्ट में करीब 34 केस दर्ज किए। फिल्म में सलमा के साथ राज बब्बर (Raj Babbar) और दीपक पराशर (Deepak Parashar) लीड रोल में थे। इस फिल्म के गानों को सलमा आगा ने ही गाया था।
निकाह की कहानी और टाइटल पर मचा था बवाल
ट्रिपल तलाक पर आधारित फिल्म निकाह का डायरेक्शन बीआर चोपड़ा ने किया था। बताया जाता है कि उस दौर में कई मुस्लिम संगठनों को न तो फिल्म का टाइटल और न ही इसकी कहानी पसंद आई थी। फिल्म को लेकर खूब विवाद हुआ और इसकी रिलीज पर रोक तक लगाने की मांग उठ गई थी। फिल्म पर रोक लगाने के लिए कइयों ने कोर्ट में अर्जी तक दाखिल कर दी थी। भारी विरोध के बाद भी फिल्म को रिलीज किया गया तो कई मुस्लिम संगठनों ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए और सिनेमाघरों में तोड़फोड़ तक कर डाली। विरोध के बावजूद फिल्म खूब पसंद की गई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे।
बदलना पड़ा था फिल्म निकाह का टाइटल
सलमा आगा-राज बब्बर और दीपक पाराशर की फिल्म निकाह के प्रमोशन के दौरान भी खूब गदर मचा था। आपको बता दें कि पहले फिल्म का नाम तलाक तलाक तलाक था, लेकिन कुछ मुस्लिम संगठनों को फिल्म का टाइटल पसंद नहीं आया। भारी विरोध के बाद मेकर्स को मजबूरी में फिल्म का टाइटल बदलकर निकाह करना पड़ा था।
रातोंरात स्टार बन गई थी सलमा आगा
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बीआर चोपड़ा की फिल्म निकाह में काम कर पाकिस्तानी हीरोइन सलमा आगा रातोंरात स्टार बन गई और बॉलीवुड पर छा गई। निकाह उनके करियर की पहली फिल्म थी। हालांकि, यह भी हैरान करने वाली बात है कि निकाह के अलावा सलमा कोई और हिट फिल्म नहीं दे पाई। उन्होंने कसम पैदा करने वाले की, सलमा, जंगल की बेटी, महावीरा, कंवरलाल, पति पत्नी और तवायफ सहित कुछ और फिल्में की, लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
फिल्म निकाह का 4 करोड़ बजट और 9 करोड़ कमाई
विवादों में फंसी फिल्म को उस जमाने में बीआर चोपड़ा ने 4 करोड़ के बजट में बनाया था। फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और इसने 9 करोड़ का कलेक्शन किया। रिपोर्ट्स की मानें तो विरोध और फिल्म की कमजोर स्टारकास्ट के कारण इसे शुरुआती दौर में खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। लेकिन जैसे-जैसे फिल्म की पब्लिसिटी हुई, इसे देखने का क्रेज बढ़ता गया। हालात, ये हो गए थे लोग घंटों में लाइन में लगकर फिल्म के टिकट लेते थे।
ये भी पढ़ें...
Bigg Boss 18: 11 कंटेस्टेंट कन्फर्म, इनमें 1 साउथ सुपरस्टार की साली भी
इस वीक OTT पर गदर करने आ रही 8 मूवीज-वेब सीरीज, फटाफट नोट करें डेट