अब कौन करना चाहता है Rakhi Sawant से शादी, किसने जताई ख्वाहिश और रखी ये शर्त

पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान के शादी से मना करने के बाद राखी सावंत के पास एक फिर शादी करने का मौका आया है। आइए, जानते हैं कौन है वो जो राखी से शादी करना चाहता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंजन जगत की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। हाल में यह खबर तेजी से फैली थी कि राखी तीसरी बार शादी करने जा रही है और वे इस बार पाकिस्तान की बहू बनेंगी। हालांकि, राखी के पाकिस्तानी बहू बनने का सपना उस वक्त चूर-चूर हो गए, जब शादी के लिए प्रपोज करने वाले ने ही शादी करने से मना कर दिया। अब एक बार फिर राखी के पास पाकिस्तानी बहू बनने का मौका आया है। दरअसल, वहां के मुफ्ती अब्दुल कवि ने राखी से निकाह करने की ख्वाहिश जताई है। हालांकि, इस पर राखी की तरफ से फिलहाल कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें… OTT पर बोल्डनेस का तड़का लगाने 7 हसीनाएं टॉप पर, चौथा नाम करेगा हैरान

Latest Videos

पाकिस्तानी मुफ्ती चाहते हैं राखी सावंत से शादी करना

हाल ही में पाकिस्तान के मुफ्ती अब्दुल कवि, मुनीजे मोईन के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। यहां उन्होंने राखी सावंत को लेकर बात की। इस दौरान मुनीजे मोईन ने अब्दुल कवि को बताया कि हिंदुस्तानी एक्ट्रेस राखी सावंत का किसी मौलवी से शादी करने का मन है। फिर उन्होंने तुरंत कहा कि वे इसके लिए तैयार हैं। मुफ्ती ने कहा कि वो राखी से शादी करने के लिए तैयार है, लेकिन पहले उन्हें अपनी मां से इसके लिए इजाजत लेनी होगी। इस दौरान मुफ्ती अब्दुल कवि ने अपनी पहले हुईं शादियों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनकी पहली शादी एक ऐसी महिला से हुई थी, जिनका परिवार मौलाना अबुल कलाम आजाद, गांधी जी और नेहरू जी को जानता था। हालांकि, उनकी पत्नी जल्दी ही दुनिया को अलविदा कह गई।

डोडी खान करना चाहते थे राखी सावंत से शादी

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी एक्टर डोडी खान ने राखी सावंत से शादी करने की इच्छा जताई थी। ये बात सुनकर राखी भी काफी खुश हुईं थीं कि वे पाकिस्तान की बहू बनने वाली है। हालांकि, अगले ही पल राखी का सपना टूट गया। दरअसल, राखी को शादी के लिए प्रपोज करने के अगले ही दिन डोडी खान ने शादी करने से इंकार कर दिया था। उन्होंने बकायदा एक वीडियो शेयर कर घोषणा की थी कि वे राखी से शादी नहीं कर रहे हैं। लेकिन उन्होंने यह वादा भी किया था कि वे राखी की शादी पाकिस्तान में ही अपने किसी भाई से करवाएंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राखी पाकिस्तानी बहू बन पाएंगी या नहीं।

ये भी पढ़ें…

इन 5 हसीनाओं से लगाया अभिषेक बच्चन ने दिल, एक से शादी होते-होते रह गई

जिस ब्लॉकबस्टर का सनी देओल ने बनाया सीक्वल, वो निकली सबसे वाहियात मूवी

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फ्लाई ओवर पर गाय का झुंड़ देख CM Rekha Gupta ने रुकवाया काफिला और फिर...
नेहा धूपिया ने रेड गाउन में ढाया कहर #shorts
SHOCKING: गुजरात के स्कूल में चुनौती स्वीकार करने के बाद 40 छात्रों ने खुद को मारा ब्लेड
गाजा के लोगों को सोमालीलैंड में बसाएंगे ट्रंप! एक्सपर्ट से जानें चौंकाने वाले फैक्ट
Chandra Shekhar को पसंद नहीं आया Saugat-e-Modi, कहा- सियासत इस कदर लोगों पर एहसान करती है, फिर...