Valentine Week: री-रिलीज हो रही बॉलीवुड की 4 कल्ट रोमांटिक फिल्में, जानें डेट्स

Published : Feb 05, 2025, 08:28 AM IST
bollywood cult romantic films to re release on valentines day

सार

सिलसिला, आवारा, आराधना और चांदनी जैसी क्लासिक रोमांटिक फिल्में वेलेंटाइन वीक में फिर से रिलीज होंगी। 4K वर्जन में इन फिल्मों का दीदार 7 फरवरी से शुरू होगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. वेलेंटाइन वीक (Valentine Week) शुरू होने वाला है और रेट्रो फिल्म्स लवर्स के लिए एक बहुत बड़ी खुश करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस मौके पर बॉलीवुड की कल्ट रोमांटिक फिल्मों को दोबारा रिलीज किया जा रहा है। ये क्लासिक फिल्में है सिलसिला, आवारा, आराधना और चांदनी। नेशनल फिल्म हेरीटेज मिशन (National Film Heritage Mission) के तहत नेशनल फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (National Film Archive of India) द्वारा 4के वर्जन में रिस्टोर की गई इन फिल्मों की री रिलीज का सिलसिला 7 फरवरी को शुरू होगा। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत अमिताभ बच्चन-रेखा की कल्ट रोमांटिक फिल्म सिलसिला (Silisila) से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें… जिस ब्लॉकबस्टर का सनी देओल ने बनाया सीक्वल, वो निकली सबसे वाहियात मूवी

7 फिरवरी को रिलीज होगी फिल्म सिलसिला

अमिताभ बच्चन की सिलिसिला वेलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी 7 फरवरी को रिलीज होगी। इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसमें जया बच्चन, रेखा और शशि कपूर लीड रोल में थे। ये फिल्म अपने सदाबहार गानों के लिए मशहूर रही है। ये फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी। वहीं, वेलेंटाइन डे वाले दिन यानी 14 फरवरी को श्रीदेवी और ऋषि कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म चांदनी रिलीज होने जा रही है। डायरेक्टर यश चोपड़ा की फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म उस साल की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। इस मूवी के गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं।

राज कपूर-नरगिस की फिल्म आवारा

वेलेंटाइन डे के मौके पर राज कपूर और नरगिस की फिल्म आवार को भी दोबारा रिलीज किया जा रहा है। ये फिल्म 21 फरवरी को पीवीआर और आईनॉक्स सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसे सबसे महान हिंदी फिल्मों में से एक माना जाता है। ये फिल्म 1951 में रिलीज हुई थी। इस मूवी को इंडियन सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्म कहा जाता है। महीने के आखिरी दिन यानी 28 फरवरी को राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर की फिल्म आराधना को री-रिलीज किया जाएगा। 1969 में रिलीज हुई शक्ति सावंत की ये फिल्म भी कल्ट क्लासिक फिल्म है। इस फिल्म में राजेश खन्ना ने डबल रोल प्ले किया था।

ये भी पढ़ें…

50+ मलाइका अरोड़ा ने फ्लॉन्ट किया टोन फीगर, यहां टिकीं सबकी निगाहें

ये 8 हिंदू हीरोइन बनीं मुस्लिम घराने की बहू, 4 का हो चुका तलाक

 

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे