
Palash Muchhal Health: क्रिकेटर स्मृति मंधाना पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल स्मृति की 23 नवंबर को पलाश से शादी होने वाली थी, लेकिन शादी होने से पहले उनके पिता श्रीनिवास मंधाना के अचानक तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन फानन में हॉस्पिटल में ICU में एडमिट किया गया। वहीं इस कारण से उनकी शादी को भी पोस्टपोन्ड कर दिया गया। वहीं अब खबर आ रही है कि उनके मंगेतर पलाश मुच्छल की भी तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें सांगली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पलाश की हेल्थ के बारे में बात करते हुए उनसे जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, 'वायरल इन्फेक्शन और एसिडिटी बढ़ने के कारण पलाश को इलाज के लिए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा। हालांकि, समस्या गंभीर नहीं थी। इलाज के बाद, पलाश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।' पलाश की मां अमिता मुच्छल ने उनके हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पलाश मुंबई लौट आए हैं और आराम कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि वो काफी तनाव में हैं, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें..
श्रद्धा कपूर ने पैर फ्रैक्चर होने के बाद शेयर किया हेल्थ अपडेट, बताया अब कैसी है हालत
Bigg Boss 19: गंदी औरत.. दफा हो यहां से... भिड़ी फरहाना-मालती-घर में फिर बवाल
पलाश की मां ने आगे कहा, 'पलाश को स्मृति के पिता से बहुत ज्यादा लगाव है, स्मृति से ज्यादा ये दोनो करीब हैं। जब उनकी तबीयत खराब हुई, तो उनको अभी शादी नहीं करने जब तक अंकल ठीक नहीं हो जाते।'' स्मृति से पहले पलाश ने ही फैसला किया था कि जब तक वह ठीक नहीं हो जाते, उन्हें शादी की रस्में आगे नहीं बढ़ानी चाहिए। चूंकि हल्दी हो गई थी, इस लिए हमने पलाश को बाहर नहीं जाने दिया। ऐसे में रोते-रोते उसकी एक दम तबीयत खराब हो गई। 4 घंटे हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा। IV ड्रिप चढ़ी, ECG हुआ और दूसरे टेस्ट हुए। सब नॉर्मल आया, लेकिन स्ट्रेस बहुत है।'
अमिता ने आगे कहा, 'एक दिन पहले उन्होंने बहुत डांस किया। वो बहुत ज्यादा खुश थे, इंस्टाग्राम पर स्टोरीज डाल रहे थे। उसके बाद जब हम बारात की प्लानिंग कर रहे थे, उनको तकलीफ हुई। पहले तो उन्हें बताया नहीं, लेकिन जब उनक दर्द बढ़ा, तो हमने एम्बुलेंस बुलाई। स्मृति और पलाश दोनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। पलाश अपनी दुल्हन स्मृति के साथ घर वापस आने का सपना देख रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। मैंने स्मृति के लिए एक खास तरीके से घर पर स्वागत करने का प्लान बनाया था और आज (24 नवंबर) जो इवेंट होने वाले थे, वो भी कैंसिल हो गए।'
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।