Shraddha Kapoor Health Update: फिल्म 'ईथा' की शूटिंग के दौरान श्रद्धा कपूर के पैर में चोट लग गई। उन्होंने बताया कि उन्हें मसल टियर है और वह आराम कर रही हैं। चोट के कारण फिल्म की शूटिंग 2 हफ्तों के लिए रोक दी गई है।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को हाल ही में फिल्म 'ईथा' की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उनका पैर टूट गया था। ऐसे में सेट पर श्रद्धा के चोटिल होने के बाद इसकी फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई थी। वहीं अब श्रद्धा ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है, जिसे सुन फैंस के दिल को सुकून मिल गया है।

अब कैसी है श्रद्धा कपूर की हालत?

दरअसल श्रद्धा ने इंस्टाग्राम पर एक आस्क मी एनीथिंग सेशन आयोजित किया, जहां उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने उनके पैर की चोट के बारे में अपडेट पूछा। ऐसे में श्रद्धा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनका प्लास्टर लगा पैर दिखाई दे रहा था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'टर्मिनेटर की तरह घूम रही हूं। मसल टियर है। ठीक हो जाएगा। बस थोड़ा आराम करना है, लेकिन मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी।' आपको बता दें श्रद्धा कपूर महाराष्ट्र के पारंपरिक लोक डांस लावणी पर परफॉर्म कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने गलती से अपना सारा वजन अपने बाएं पैर पर डाल दिया और ऐसे में उनका बैलेंस बिगड़ गया। श्रद्धा को चोट लगने के बाद डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने शूटिंग कैंसिल कर दी थी। दो हफ्ते बाद जब वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी, तब यूनिट फिर से काम पर लगेगी।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें..

23 साल बिना शादी रहे साथ, अब टीवी कपल ने गुपचुप लिए 7 फेरे, देखें 9 PHOTO

Bigg Boss 19: कुनिका सदानंद ने 13 हफ्ते में कितनी कमाई की, कितनी थी उनकी फीस?

श्रद्धा कपूर कर रहीं हैं किस अपमकिंग फिल्म में काम?

श्रद्धा ने इसके बाद बताया कि उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है, लेकिन अभी तक उसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इसलिए वो इस बारे में बात नहीं कर पा रही हैं। हालांकि, उन्होंने पुष्टि की कि वो वर्तमान में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की फिल्म 'ईथा' पर काम कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘यह स्टार्ट-अप की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। यह हसल कल्चर पर आधारित है। मेरे लिए, यह एक नई तरह की भूमिका है, और यह चुनौतीपूर्ण है। मैं अब सोच-समझकर ऐसी रोल निभाने का फैसला कर रही हूं, जहां मुझे एक एक्टर के रूप में चुनौती मिले और जहां मैं एक सक्रिय किरदार निभाऊं। इसलिए मैं स्क्रिप्ट पर गहराई से सोचने और यह तय करने के लिए समय लेने के बाद ही फिल्में चुन रही हूं कि मैं किस तरह की फिल्म करना चाहती हूं।’