The Taj Story Review: ताज महल के 22 कमरों का क्या है सच, हिला देगा कोर्ट रूम खेल

Published : Oct 31, 2025, 11:57 AM IST
film the taj story review in hindi

सार

भारी विवाद के बाद परेश रावल की फिल्म द ताज स्टोरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ये एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है, जिसमें ताज महल के इतिहास और आस्था पर सवाल उठाए गए हैं। डायरेक्टर तुषार अमरीश गोयल की ये फिल्म कैसी है, आइए, पढ़ते हैं रिव्यू... 

डायरेक्टर तुषार अमरीश गोयल की फिल्म द ताज स्टोरी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। बता दें कि जब मूवी का ट्रेलर रिलीज किया गया था तो इस पर विवाद शुरू हो गया है। कुछ ने मूवी की रिलीज पर रोक तक लगाने की मांग की थी। हालांकि, सभी बातों को साइड कर फिल्म आखिरकार रिलीज हो गई है। ये ताज महल की सच्चाई-इतिहास पर बेस्ड एक कोर्टरूम ड्रामा मूवी है। इसमें परेश रावल, जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास, अखिलेंद्र मिश्रा, बिजेंद्र काला, शिशिर शर्मा और अनिल जॉर्ज लीड रोल में हैं।

क्या है फिल्म द ताज स्टोरी में खास

फिल्म द ताज स्टोरी दुनिया के 7 अजूबों में शामिल आगरा स्थित ताज महल के पारंपरिक इतिहास पर सदियों से चल रही बहस को पर्दे पर उतारा गया है। ये फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करती है कि क्या ताजमहल वाकई में मुगल स्थापत्य है या फिर इसके पीछे की सच्चाई कुछ और ही है। फिल्म की कहानी इतिहास की एक पतली रेखा पर चलती है। फिल्म में परेश रावल एक टूर गाइड विष्णुदास के किरदार में हैं। फिल्म में कुछ ऐसे घटनाक्रम होते है कि मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है। कोर्ट में परेश ताजमहल के इतिहास पर सवाल उठाते हुए कानूनी जंग लड़ते हैं। वे ताजमहल के उन 22 कमरों पर जोर डालते हैं, जिसमें कई राज आज भी दफन है। क्या इन सवालों का सही जवाब मिल पाता, क्या ताज महल के इतिहास पर हुई बहस किसी नतीजे पर पहुंचती है.. इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें... Baahubali The Epic Review: एक्शन-थ्रिलर-इमोशन के साथ फिर बाहुबली ने खड़े किए रोंगटे

फिल्म द ताज स्टोरी में कलाकारों की परफॉर्मेंस

फिल्म द ताज स्टोरी का स्क्रीनप्ले ही इसका बेस है। परेश रावल ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया है। उनकी एक्टिंग पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। वे फिल्म की रीढ़ है। जाकिर हुसैन ने भी अपना किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है। इनके अलावा अमृता खानविलकर और नमित दास ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से कहानी को नया मोड़ दिया। फिल्म में अखिलेंद्र मिश्रा, बिजेंद्र काला, शिशिर शर्मा और अनिल जॉर्ज भी हैं। इन्होंने भी अपने-अपने रोल के साथ इंसाफ किया है। मूवी में कैलाश खेर और जावेद अली ने गानों को अपनी आवाज दी है, जो कहानी के साथ एकदम फिट बैठते हैं। फिल्म की परफॉर्मेंस देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया है कि ये ओपनिंग डे पर 8.10 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। वहीं, पहले वीक इसका कलेक्शन 19 से 23 करोड़ कर हो सकता है।

ये भी पढ़ें... 'वो सुसाइड नहीं कर सकता, उसकी हत्या हुई है', सुशांत सिंह राजपूत की बहन का दावा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Vickyy Kaushal ने खरीदी अल्ट्रा लग्जरी कार, कीमत इतनी कि आम आदमी खरीद ले 6 फ़्लैट!
रणवीर सिंह की पहले दिन 8 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में, क्या धुरंधर तोड़ेगी रिकॉर्ड?