'वो सुसाइड नहीं कर सकता, उसकी हत्या हुई है', सुशांत सिंह राजपूत की बहन का दावा

Published : Oct 31, 2025, 08:43 AM IST
sushant singh rajput sister rejects suicide theory

सार

सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे काफी वक्त हो गया है, लेकिन आज भी फैन्स के दिलों में उनकी खास जगह है। इसी बीच उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इंटरव्यू अपने भाई की मौत पर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है, जिसके बाद फिर सुशांत सिंह चर्चा में आ गए हैं। 

मोस्ट पॉपुलर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने जून 2020 में अपने घर पर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके इस कदम ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। उनकी मौत के बाद सालों तक इसकी चर्चा हुई, विवाद हुए और कई तरह से जांच भी की गई। इन सबमें पाया गया कि उन्होंने सुसाइड किया था। वहीं, हाल ही में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक इंटरव्यू में ये दावा किया है कि उनके भाई ने सुसाइड नहीं किया है बल्कि 2 लोगों ने मिलकर उनकी हत्या की है।

क्या बोली सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई की मौत पर चौंकाने वाले खुलासे करके चर्चाओं को फिर से हवा दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने दावा किया कि दो मनोवैज्ञानिकों एक अमेरिका और दूसरा मुंबई से है, ने उन्हें बताया था कि सुशांत की दो लोगों ने हत्या की थी और उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी। श्वेता ने सुशांत की आत्महत्या की फिजिकल संभावनाओं पर सवाल उठाया। उन्होंने शुभंकर मिश्रा से बातचीत में कहा- "आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो पंखा था और जो बैड था उसमें दूरी इतनी नहीं थी कि कोई इंसान अपने आपको लटका सके। अगर आपको आत्महत्या करनी है, तो आप स्टूल का उपयोग करेंगे ना? लेकिन स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पर।" उन्होंने आगे कहा कि उनकी गर्दन पर मिले निशान भी कपड़े के निशान जैसे नहीं थे। अगर आप उनका निशान देखेंगे तो वो दुपट्टे का निशान नहीं है। पतली सी एक चेन टाइप का निशान है। इंटरव्यू के दौरान श्वेता ने दावा किया कि भाई के जाने के कुछ वक्त बाद दो मनोवैज्ञानिकों ने उनसे संपर्क किया था। वो दोनों ही उन्हें नहीं जानते थे। उन्होंने दावा करते हुए कहा- "मुझे जिन लोगों ने अप्रोच किया, एक अमेरिका की मनोवैज्ञानिक थी, वो ये भी नहीं जानती थी कि मैं कौन हूं या मेरा भाई कौन है। उसने कहा- उसका मर्डर हुआ है। दो लोग आए थे। फिर मुंबई के एक मनोवैज्ञानिक ने मुझसे कॉन्ट्रैक्ट किया और उसने भी वहीं बात कही। दोनों ने कहा- दो लोग आए थे जो उसका मर्डर करके गए।"

ये भी पढ़ें... Halloween Day पर मिलेगा डर-थ्रिलर-रोमांच का डबल डोज, देखें ये 7 डरावनी फिल्में

सुशांत सिंह राजपूत की बहन का चौंकाने वाला खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने इंटरव्यू में आगे बताया कि एक मनोवैज्ञानिक ने सुझाव दिया था कि सुशांत की जिंदगी में उन्हें इमोशनली और मेंटली अस्थिर करने के लिए किसी को प्लांट किया गया था। उन्होंने दावा किया- "भाई बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा था। मुझे नहीं पता कि बॉलीवुड इंडस्ट्री कैसी है, लेकिन उन्हें लगा कि उनकी जिंदगी में किसी को इसलिए प्लांट किया गया है ताकि उन्हें तोड़ा जा सके। एक कॉल भी आया था, जिसमें कहा गया था कि वो मार्च के बाद जिंदा नहीं बचेंगे क्योंकि उस पर काला जादू चल रहा है।" श्वेता ने जोर देकर कहा कि उनका परिवार शिक्षित और वैज्ञानिक सोच वाला होने के कारण, उस समय ऐसे दावों पर विश्वास नहीं करता था। हम काले जादू जैसी चीजों को नहीं मानते थे। लेकिन बाद में हर चीज पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। उन्होंने सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि रिया ने एक बार अपने इंस्टाग्राम पर एक कविता शेयर की थी, लिखा था- तुम बहुत ऊंची उड़ान भर रहे हो और तुम्हारे पंखों को काटने की जरूरत है। उन्हें ये बहुत अजीब लगा था।

कब की थी सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में सुसाइड किया था। मुंबई पुलिस ने शुरुआत में इसे आत्महत्या का मामला बताया था, लेकिन जनता के दबाव के बाद सीबीआई ने जांच अपने हाथ में ले ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने भी ड्रग्स से जुड़े एक मामले की जांच की थी। चार साल की जांच के बाद सीबीआई ने सुशांत मौत मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। एजेंसी को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे पता चले कि किसी ने उनको आत्महत्या के लिए उकसाया था। मामले में आरोपी रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार और एफआईआर में नामजद सभी अन्य लोगों को क्लीन चिट दे गई थी।

ये भी पढ़ें... 1000 फिल्म-6050 गाने, वो सिंगर जो बना शाहरुख-सलमान की आवाज फिर क्यों हुआ बर्बाद

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo की कैंसल होती फ्लाइट्स और पैसेंजर्स के गुस्से के बीच सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो
2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी