- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Halloween Day पर मिलेगा डर-थ्रिलर-रोमांच का डबल डोज, देखें ये 7 डरावनी फिल्में
Halloween Day पर मिलेगा डर-थ्रिलर-रोमांच का डबल डोज, देखें ये 7 डरावनी फिल्में
31 अक्टूबर को दुनियाभर में हैलोवीन डे मनाया जा रहा है। इस दिन पर और ज्यादा तड़का हॉरर फिल्मों को देखकर लगाया जा सकता है। बता दें कि इंडस्ट्री में ऐसी कई डरावनी फिल्में बनी हैं, जिसमें थ्रिल और रोमांच भी देखने को मिलता है। जानते हैं इनके बारे में…

फिल्म ककुड़ा
हैलोवीन डे को और थ्रिल बनाना चाहते हैं तो आप रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम की फिल्म ककुड़ा देख सकते हैं। ये एक श्रापित आदमी और एक भूत शिकारी की कहानी है, जो गांव के पुराने श्राप को खत्म करने की कोशिश करते हैं। इसके डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर हैं।
फिल्म तुम्बाड
फिल्म तुम्बाड एक पीरियड फोक हॉरर फिल्म है। इसमें सोहम शाह लीड रोल में हैं। ये फिल्म लालच और उसके डरावने अंजाम पर बेस्ड है। इसके डायरेक्टर राही अनिल बर्वे और आनंद गांधी हैं।
ये भी पढ़ें... 1000 फिल्म-6050 गाने, वो सिंगर जो बना शाहरुख-सलमान की आवाज फिर क्यों हुआ बर्बाद
फिल्म ब्रमायुगम
फिल्म ब्रहमायुगम एक ऐतिहासिक फोक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन राहुल सदाशिवन ने किया है। इस मूवी की स्टोरी एक फोक सिंगर की है जो एक डरावने महल में फंस जाता है, जहां रहस्यमयी ताकत का साया मंडराता है। इसमें मामूट्टी, अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ लीड रोल में हैं।
फिल्म भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप
डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह की फिल्म भूत पार्ट वन:द हॉन्टेड शिप को भी हैलोवीन डे पर देख जा सकता है। विक्की कौशल की मूवी की कहानी एक हॉन्टेड शिप पर बेस्ड है। जहां अजीबो-गरीब घटनाएं होती हैं। इसमें भूमि पेडनेकर और आशुतोष राणा भी हैं।
फिल्म 1920
डायरेक्टर विक्रम भट्ट की फिल्म 1920 में रजनीश दुग्गल और अदा शर्मा लीड रोल में है। इसकी कहानी एक ऐसे बंगले की जिसमें आत्मा रहती हैं और यहां एक कपल रहने आता है। फिर इनके साथ डरावनी घटनाएं होने लगती हैं।
फिल्म स्त्री
डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म स्त्री को भी हैलोवीन डे पर देखा जा सकता है। राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म डरावनी तो है ही साथ में इसमें कॉमेडी का तड़का भी देखने मिलता है।
फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स
डायरेक्टर जैक लिपोवस्की और एडम स्टीन की फिल्म फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स काफी डरावनी फिल्म है। इसे भी हैलोवीन डे पर देखा जा सकता है। ये फिल्म रोमांच और डर से भरी पड़ी है। इसमें मौत को मात देने की कहानी को दिखाया गया है। इसमें टोनी टॉड, ब्रेक बैसिंजर, कैटलिन सांता जुआन लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें... कौन है सिमर भाटिया, अमिताभ बच्चन के नाती की बनी हीरोइन-अक्षय कुमार से खास कलेक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।