प्रभास और डायरेक्टर एसएस राजामौली एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाए आ गए हैं। दरअसल, उनकी फिल्म बाहुबली द एपिक शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर जनता में काफी क्रेज देखने को मिलल रहा है। इसी बीच मूवी का रिव्यू सामने आ गया है है।

बाहुबली फ्रेंचाइजी के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए फिल्म मेकर्स ने इन फिल्मों को फिर से रिलीज किया है, लेकिन एक नए ट्विस्ट के साथ। उन्होंने बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली 2: द कन्क्लूजन को एडिट कर बाहुबली: द एपिक नाम से एक फिल्म तैयार की। मूवी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जनता एक बार फिल्म प्रभास और राणा दग्गुबाती की फाइट देखने के लिए क्रेजी नजर आ रही है। क्या ये एक बेहतरीन फिल्म है, पढ़ते हैं इसका रिव्यू...

कैसी है एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली द एपिक

पिछले कुछ सालों में कई इंडियन फिल्में दोबारा रिलीज हुईं। कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया तो कुछ अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहीं। बाहुबली फ्रेंचाइजी के मेकर्स ने बाहुबली:द बिगिनिंग और बाहुबली 2:द कन्क्लूजन को एडिट कर बाहुबली:द एपिक नाम से एक फिल्म बनाई, जो शुक्रवार को रिलीज हुई। फिल्म के पहले पार्ट में वही सब देखने मिलता है जो बाहुबली:द बिगिनिंग में देखा था। पहले भाग में काफी तेजी देखने को मिली। मेकर्स ने इसे और ज्यादा रोचक बनाने के लिए कई सीन्स को एडिट कर दिया। मसलन तमन्ना भाटिया और प्रभास के बीच के रोमांटिक हिस्से को सिर्फ एक वॉइस ओवर के जरिए समझाया है। फिल्म के इंटरवल में एक स्लेट है, जिस पर लिखा है- "आपको ये जानने के लिए दो साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है कि क्यों कटप्पा ने बाहुबली को मारा।" फिल्म का दूसरा भाग वैसा ही है जैसा बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न में देखा था। यहां भी इसे क्रिस्प बनाने के लिए कई सीन्स को एडिट किया गया है। हालांकि, री-एडिटिंग के बाद भी फिल्म का रनटाइम 3 घंटे 45 मिनट है। 10 साल बाद भी जब आप इसे बड़े पर्दे पर देखते हैं तो ये फिल्म ताजा लगती है। जब प्रभास - अमरेंद्र बाहुबली यानी मैं.. डायलॉग बोलते हैं, तो आज भी तालियां बजाने का मन करता है। जब राम्या कृष्णन बच्चे को हाथ में लेकर- महेंद्र बाहुबली चिल्लाती हैं, तो आपके रोंगटे खड़े होते हैं। इसके अलावा फिल्म के वीएफएक्स देखकर आज भी मन में रोमांच से भर जाता है।

ये भी पढ़ें... प्रभास की स्पिरिट की स्टारकास्ट रिवील, 8 भाषाओं वाली मूवी में बॉलीवुड हीरो विलेन

बाहुबली:द एपिक में स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस

सभी स्टार्स को बाहुबली के पहले और दूसरे भाग में कमाल का अभिनय करते हुए देख चुके हैं। इसलिए बाहुबली: द एपिक प्रभास, राम्या कृष्णन, अनुष्का शेट्टी और राणा दग्गुबाती के फैन्स के लिए एक तोहफा है। हालांकि, तमन्ना भाटिया के फैन्स निराश हो सकते हैं। उनके किरदार को काफी हद तक कम कर दिया गया है। ऐसा लगा जैसा मूवी में उनका कैमियो है। एमएम कीरवानी का संगीत फिर कमाल करता दिख रहा है। हालांकि, फिल्म के ज्यादातर गाने एडिट करके हटा दिए गए हैं। कुल मिलाकर बाहुबली: द एपिक एक बात साबित करती है कि राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दोबारा देखना एक शानदार अनुभव रहेगा।

ये भी पढ़ें... क्या है प्रभास का असली नाम, क्यों इंजीनियरिंग की फील्ड छोड़ आए एक्टिंग में?