
Parineeti Chopra Delivery Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा इन दिनों पहली प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। उनकी डिलीवरी अब किसी भी वक्त हो सकती है। वे और उनके पति राघव चड्ढा अपनी पहली संतान का स्वागत करने के लिए एक्साइटेड हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो परिणीति की डिलीवरी उनके ससुराल यानी कि दिल्ली में होगी। इसके लिए वे राघव चड्ढा के साथ दिल्ली पहुंच चुकी हैं। डिटेल तो अभी सामने नहीं आई है, लेकिन पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया है। एक अन्य रिपोर्ट में तो यह तक कहा जा रहा है कि परिणीति अस्पताल में भर्ती हो गई हैं और राघव चड्ढा भी उनके साथ वहां मौजूद हैं।
परिणीति चोपड़ा अपनी जिंदगी के खूबसूरत दौर का आनंद लेते हुए इन दिनों व्लॉगिंग में भी व्यस्त हैं। वे अपने यूट्यूब चैनल से लगातार वीडियो अपलोड कर रही हैं। एक वीडियो में राघव चड्ढा भी दिखाई दिए। उन्होंने हाल ही में राघव चड्ढा के साथ अपनी पहली मुलाक़ात के बारे में भी बात की। उनके मुताबिक़, वे राघव चड्ढा से पहली बार लंदन में मिली थीं। 'केसरी' फेम एक्ट्रेस की मानें तो वे पहली मुलाक़ात में ही राघव से काफी इम्प्रेस हो गई थीं। उनके मुताबिक़, उन्होंने राघव की उम्र और उनका मैरिटल स्टेटस जानने के लिए गूगल पर सर्च भी किया था।
यह भी पढ़ें : 'मैं ढेर सारे बच्चे चाहती हूं', वायरल हुआ प्रेग्नेंट परिणीति चोपड़ा का बयान
परिणीति चोपड़ा ने ICC Young Leaders Forum पर राघव चड्ढा के साथ अपनी पहली मुलाक़ात का जिक्र करते हुए कहा था, "हम रिपब्लिक डे पर सुबह-सुबह ब्रेकफ़ास्ट पर मिले थे। मैं उनके साथ आधे घंटे बैठी और मुझे आभास गया। मुझे लगा कि यही वो आदमी है, जिससे मुझे शादी करनी है। मैं उनके बारे में कुछ नहीं जानती थी। मुझे नहीं पता था कि उनकी उम्र कितनी थी या वे शादीशुदा हैं या नहीं। क्योंकि मैंने कभी राजनीति को फॉलो नहीं किया।" परिणीति के मुताबिक़, उन्होंने होटल से ही राघव के बारे में गूगल किया और यह जानकर राहत की सांस ली कि वे शादीशुदा नहीं थे।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 13 मई 2023 को नई दिल्ली में सगाई की और 24 सितम्बर 2023 को उदयपुर, राजस्थान के द लीला पैलेस में उनकी शादी हुई। 25 अगस्त 2025 को कपल ने ऐलान किया कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें एक केक था। इस पर दो छोटे पैर बने थे और साथ में 1+1=3 लिखा हुआ था। कैप्शन में कपल ने लिखा था, "हमारा छोटा ब्रह्मांड रास्ते में है। बेहद धन्य हैं।" परिणीति की डिलीवरी की तारीख का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।