
दिवाली के पटाखों के धमाके के साथ बॉक्स ऑफिस पर आतिशबाजी भी देखने को मिलने वाली है। दरअसल, 21 अक्टूबर को 2 फिल्में सिनेमाघरों में गदर मचाने आ रही हैं। ये मूवीज हैं आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की थामा और हर्षवर्धन राणे- सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई और लोग धड़ाधड़ टिकट खरीद रहे हैं। दोनों ही मूवीज की एडवांस बुकिंग की ताजा जानकारी भी सामने आ गई हैं। बता दें कि थामा ने टिकट बिक्री में तगड़ा हाथ मारा है।
आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की फिल्म थामा का हाल ही में ट्रेलर सामने आया था, जिसे काफी पसंद किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी की रिलीज को अभी 2 दिन बाकी है और इसकी एडवांस बुकिंग शानदार हो रही है। sacnilk.com की रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसके हिसाब से फिल्म के अभी तक टोटल 57 हजार 311 टिकट बिक चुके हैं और टोटल शोज 10 हजार के पार पहुंच गए हैं। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1.63 करोड़ हो गया है वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ एडवांस बुकिंग 5.03 करोड़ हो चुकी है। फिल्म को दिल्ली और मुंबई में सबसे शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। उम्मीद है कि रिलीज होने तक इसका ब्लॉक सीट्स के साथ कलेक्शन 8-9 करोड़ तक पहुंच सकता है। बता दें कि थामा मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है। इसके डायरेक्टर आदित्य सरपोतदर हैं और प्रोड्यूसर दिनेश विजान-अमर कौशिक हैं। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी खास किरदार निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें... इतने कट लगाने के बाद आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की Thamma सेंसर बोर्ड से पास
बात हर्षवर्धन राणे- सोनम बाजवा की फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की करें तो इसकी एडवांस बुकिंग थामा के मुकाबले कम है। फिल्म के अभी तक 18 हजार 150 टिकट बिके हैं, जिसमें 3362 शोज फाइनल हुए हैं। इसका टोटल ग्रॉस कलेक्शन 52.91 लाख पहुंच गया है। ब्लॉक सीट्स के साथ कमाई 1.52 करोड़ हो गई है, जोकि काफी कम है। फिल्म के डायरेक्टर मिलाप जावेरी है और ये एक रोमांटिक जोनर मूवी है। इसमें सचिन खेडेकर और शाद रंधावा भी लीड रोल में हैं।
ये भी पढ़ें... कौन है छोटे बजट की फिल्मों का वो सुपरहिट हीरो, 7 में से एक मूवी 400Cr पार, 4 हुईं 100 करोड़ी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।