2 दिन में 125 करोड़ कमाने वाली पठान इस मामले में 'द कश्मीर फाइल्स' से पिछड़ी

Published : Jan 27, 2023, 02:27 PM ISTUpdated : Jan 27, 2023, 02:29 PM IST
Pathaan vs The Kashmir Files

सार

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने भले ही दो दिनों में 125 करोड़ रुपए की कमाई कर ली हो, लेकिन एक मामले में वो अब भी ‘द कश्मीर फाइल्स’ से काफी पीछे है। शाहरुख की फिल्म के इस तरह फिसड्डी होने को लेकर उनके फैंस भी शॉक्ड हैं। 

Pathaan Poor IMDb Rating: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया। दो दिनों में ही पठान ने 125 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। पहले दिन जहां फिल्म ने 55 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं दूसरे दिन इसने करीब 70 करोड़ रुपए की कमाई की। हालांकि, दो दिनों में 125 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली पठान एक मामले में अब भी 'द कश्मीर फाइल्स' से बहुत पीछे है।

पठान को मिली सिर्फ इतनी रेटिंग :

पठान ने पहले दिन की कमाई के साथ भले ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, लेकिन IMDb रेटिंग में यह मूवी अब भी 'द कश्मीर फाइल्स' से काफी पीछे है। IMDb ने शाहरुख खान की पठान को महज 7.1 रेटिंग दी है। वहीं द कश्मीर फाइल्स को 8.7 रेटिंग मिली है। पठान को मिली रेटिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग इसे कितना पसंद कर रहे हैं।

IMDb की रेटिंग से शाहरुख के फैन भी शॉक्ड :

बता दें कि एक तरफ जहां फिल्म कमाई के नए-नए रिकॉर्ड बना रही है, वहीं, दूसरी तरफ IMDb यूजर्स द्वारा दी गई रेटिंग वाकई चौंकाने वाली है। यहां तक कि IMDb की इस रेटिंग से शाहरुख खान के फैंस भी शॉक्ड हैं। वैसे, सोचने वाली बात भी है कि एक तरफ जहां सिनेमाघरों के बाहर पठान का तूफान है, वहीं दूसरी ओर रेटिंग के मामले में यह फिल्म फिसड्डी साबित हो रही है।

2 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली हिंदी फिल्म :

बता दें कि पठान बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म बन गई है, जिसने सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री पाई है। फिल्म ने पहले दिन 55 तो दूसरे दिन 70 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही यह ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है। इससे पहले वॉर (53.35 करोड़) और ठग्स ऑफ हिंदोस्तां (52.25 करोड़) का नाम शामिल था। पठान शाहरुख खान के करियर की भी हाइएस्ट ओपनर मूवी बन चुकी है।

ये भी देखें : 

Pathaan Records: शाहरुख की पठान ने पहले ही दिन बना दिए ये 10 रिकॉर्ड, 4 साल बाद किंग खान का धांसू कमबैक

Pathaan Star Cast: शाहरुख की पठान में कौन निभा रहा किसका किरदार, जानें किस रोल में दिखेंगे सलमान

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग
धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे