250 Cr की शाहरुख खान की Pathaan इस दिन होगी OTT पर रिलीज लेकिन इसमें भी फंसा है 1 जबरदस्त पेंच

Published : Feb 06, 2023, 01:33 PM IST
pathaan ott release here is where to watch shahrukh khan deepika padukone action film ae per reports KPJ

सार

शाहरुख खान की पठान का जलवा अभी भी कम नहीं हुआ है। फिल्म भी अभी भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज की जाएगी। हालांकि, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए अभी लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म पठान (Pathaan) 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। फिल्म का जलवा अभी भी सिनेमाघरों में देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म ने जहां इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इसने 850 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी पठान को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म को अब ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो पठान की रिलीज के तीन महीने बाद इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।

पठान की ओटीटी का रिलीज का इंतजार

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख के फैन्स को निश्चित रूप से फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार करना होगा। हालांकि, फिल्म पायरेसी का शिकार हो गई क्योंकि इसके रिलीज से एक दिन पहले इसे अवैध रूप से ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया था। पठान का पायरेटेड वर्जन ऑनलाइन उपलब्ध है। बता दें कि फिल्म रिलीज से पहले कई विवादों से घिरी रही और दिल्ली हाई कोर्ट ने मेकर्स को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने से पहले इसमें बदलाव करने को भी कहा था।

25 अप्रैल को पठान होगी ओटीटी पर रिलीज

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शाहरुख खान की पठान को 25 अप्रैल को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम वीडियो को मिल गए हैं और पठान इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बात फिल्म की करें तो पठान में शाहरुख पठान नाम के एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं, जबकि दीपिका पादुकोण एक आईएसआई एजेंट रुबीना मोहसिन का रोल प्ले कर रही हैं। जॉन अब्राहम जिम की भूमिका में हैं, जो आउटफिट सी के नेता हैं। डिंपल कपाड़िया ज्वाइंट ऑपरेशन एंड कोवर्ट रिसर्च की हैड नंदिनी ग्रेवाल के रोल में है और आशुतोष राणा कर्नल सुनील लूथरा का किरदार निभा रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें..

Sidharth-Kiara Wedding: 5 तरह की दाल-बाटी, 8 प्रकार का चूरमा, शादी में परोसे जाएंगे कई स्वादिष्ट व्यंजन

सिर्फ 2 दिन स्कूल जा पाई थी लता मंगेशकर, तंगहाली दूर करने शुरू किया गाना, सिर्फ इतनी थी पहली सैलेरी

8 Couple ने साथ काम किया, प्यार हुआ फिर की शादी, मिसाल है इन 2 जोड़ियों का सालों पुराना अटूट रिश्ता

100 Cr की Gadar 2 में काम करने सनी देओल ने ली इतनी फीस, जीनें अमीषा पटेल सहित इनको मिली कितनी रकम

 

PREV

Recommended Stories

2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया
Dhurandhar X Review: एक्शन पैक्ड, देशभक्ति से भरी... 'धुरंधर' देख क्या बोले लोग