बोल्ड ड्रेस में Oops Moments का शिकार हुईं पूनम पांडे, भरी भीड़ में ऐसे बचाई इज्ज़त

पूनम पांडे मुंबई में हुए एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं। इस दौरान मीडिया की निगाहें उन पर ही थीं। पहली बार तो वे पहचान में भी नहीं आ रही थीं। हालांकि, ब्लेजर के नीचे टॉप ना पहनना उनके लिए मुसीबत बन गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ग्लैमर इंडस्ट्री की उन महिलाओं में शामिल हैं, जो लाइमलाइट बटोरने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। ताजा सबूत देखने को मिला एक अवॉर्ड शो में, जो मंगलवार रात मुंबई में हुआ था। पूनम पांडे ने इस अवॉर्ड शो के लिए व्हाइट ब्लेजर और पैंट पहना हुआ था और वे इसमें काफी खूबसूरत भी लग रही थीं। एक बारगी उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था। लेकिन उन्होंने ब्लेजर के नीचे ना तो टॉप पहना था और ना ही ब्रा। ऊपर से उन्होंने इस ब्लेजर की सभी बटनें खोलकर रखी थीं, जिसकी वजह से वे कैमरे के सामने ही Oops Moment का शिकार हो गईं। हालांकि, उन्होंने किसी तरह ब्लेजर पर हाथ लगाकर अपनी इज्ज़त बचाई। 

पूनम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "कुछ दिन बाद इंडिया में पोर्न मूवीज लीगल होंगीं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "वह ब्रा पहनना भूल गई।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "उर्फी को मत बोलना अब कुछ।" एक यूजर ने लिखा है, "छी यार! क्या होता जा रहा है सबको। अब न्यूडिटी फैशन हो गया है।" एक यूजर का कमेंट है, "यार कितने गंदे कपड़े पहनती है।"

और पढ़ें…

उर्फी जावेद के झगड़े का VIDEO VIRAL, रेस्टोरेंट में एंट्री ना मिलने से मैनेजर पर जमकर भड़कीं

22 साल के एक्टर का निधन, चेहरा बदलवाने एक साल में 1.80 करोड़ खर्च कर कराई थीं 12 सर्जरी

4 महीने में आएंगी 100 से 650 करोड़ तक में बनी ये फ़िल्में, सलमान खान को टक्कर देंगी ऐश्वर्या राय

ड्रेस की वजह से उर्फी जावेद को नहीं मिली रेस्टोरेंट में एंट्री, भड़की एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more