प्रीति जिंटा ने खुद से 10 साल छोटे अमेरिकी से की थी शादी, 46 की उम्र में इस तरह बनी मां

एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा आज यानि 31 जनवरी को 48 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं । उनका जन्म साल 1975 में हुआ था। उनकी स्कूली और कॉलेज की स्टडी शिमला में पूरी हुई थी। सोल्ज़र फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली थी।

 

Rupesh Sahu | Published : Jan 30, 2023 7:17 PM IST
16
डिंपल गर्ल के तौर पर पहचान

प्रीति जिंटा बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस के तौर पर जानी जाती हैं। उनके गालों पर पड़ते गहरे गढ्ढों की वजह से उन्हें डिंपल गर्ल भी कहा जाता है।
   

26
10 साल छोटे युवक से की शादी

प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को खुद से 10 साल छोटे अमेरिकी नागरिक जीन गुडइनफ से बड़े ही सीक्रेट अंदाज़ में शादी की थी।  प्रीति की एनीवर्सरी हर चार साल में एक बार आती है। 

36
शादी में केवल घरवाले ही थे मौजूद

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अपने परिजनों  की मौजूदगी में उन्होंने गुडइनफ को अपना लाइफ पार्टनर बनाया था।  वहीं शादी के तकरीबन एक साल बाद वे हसबैंड के साथ इंडिया आईं थी। 
 

46
अमेरिका में हुई गुडइनफ से मुलाकात

प्रीति जिंटा और जीन गुडइनफ अमेरिका में ही मिले थे। इसके बाद दोनों की मुलाकातें शुरु हो गई। 2015 में आईपीएल के फाइनल मैच के दौरान गुडनइफ भीे प्रीति के साथ नजर आए थे।
 

56
जुड़वा बच्चों को दिया जन्म

प्रीति जिंटा ने साल 2021 में सरोगेसी की मदद से दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। वे 46 साल की उम्र में मां बनी थी।

66
पंजाब किंग्स इलेवन की हैं मालकिन
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos