पठान के बाद BOX OFFICE पर होगा 8 एक्शन पैक्ड फिल्मों का धमाका, इन 2 स्टार्स पर लगा करोड़ों का दांव

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है। फिल्म में एक्शन सीन्स की भरमार है। आपको बता दें कि आने वाले समय में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई एक्शन पैक्ड फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं, जिनका बजट करोड़ों में हैं।

 

Rakhee Jhawar | Published : Jan 30, 2023 4:26 PM IST
19

शाहरुख खान की फिल्म पठान रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने महज 5 दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। बता दें कि सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म को 250 करोड़ के बजट में तैयार किया है। वहीं, आपको बता दें आने वाले समय में सलमान खान, अक्षय कुमार से लेकर प्रभास और अल्लू अर्जुन सहित कई दिग्गजों की बिग बजट एक्शन पैक्ड फिल्में रिलीज होंगी।

29

1. किसी का भाई किसी की जान
डायरेक्टर फरहाद सामजी की फिल्म किसी का भाई किसी की जान जबरदस्त एक्शन पैक्ड फिल्म हैं। 21 अप्रैल को रिलीज हो रही इस फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश लीड रोल में है। बता दें कि इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए हैं।

39

2. जवान
शाहरुख खान की एक और धमाकेदार एक्शन पैक्ड फिल्म जवान इसी साल 2 जून को रिलीज होगी। फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। 200 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा लीड रोल में है। 

49

3. योद्धा
सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर एक्शन पैक्ड फिल्म योद्धा के साथ सिनेमाघरों में धमाका करने आ रहे है। दिशा पाटनी, राशि खन्ना के साथ वाली इस फिल्म को  पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे ने डायरेक्ट किया है। ये एक्शन बेस्ड फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसका बजट करीब 100 करोड़ रुपए हैं।

59

4. गदर 2
22 साल बाद सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रही है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 100 करोड़ के बजट में तैयार हुई। 11 अगस्त को रिलीज हो इस फिल्म एक बार फिर सनी धमाकेदार एक्शन करते नजर आएंगे।

69

5. सालार
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के एक्शन सोच से परे हैं। 28 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में श्रुति हासन और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। 

79

6. टाइगर 3
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 भी धासूं एक्शन सीन्स से भरी पड़ी है। 300 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म इस साल 10 नवंबर को रिलीज हो रही है। डायरेक्टर मनीष शर्मा की इस फिल्म में इमरान हाशमी एक अलग ही किरदार में नजर आएंगे।

89

7. पुष्पा द रूल
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द रूल भी जहरदस्त एक्शन सीन्स से भरी है। रश्मिका मंदाना के साथ वाली इस फिल्म को करीब 450 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। डायरेक्टर सुकुमार की यह फिल्म इसी का आखिर में रिलीज होगी।

99

8. बड़े मियां छोटे मियां 2
डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 2 इस साल दिसंबर में रिलीज होगी। अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और मानुषी छिल्लर की इस फिल्म को 300 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेंगे। 

ये भी पढ़ें..
Box Office Report : पठान के आगे ढेर गांधी गोडसे एक युद्ध, ऐसा है साउथ के 2 कमाऊ पूत का हाल

SRK की पठान का गदर लेकिन इस मामले में बाहुबली-RRR-KGF 2 से रह गई पीछे, पर पछाड़ डाला आमिर-अक्षय को

मेहंदी सेरेमनी में अथिया को लाड करते दिखे KL Rahul, बेटी के संगीत में नाचे सुनील शेट्टी, UNSEEN PHOTOS

शाहरुख खान की 8 FLOP फिल्में जो BOX OFFICE पर 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई, 1 का हाल जान नहीं होगा यकीन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos