Prem Chopra हफ्तेभर बाद अस्पताल से डिस्चार्ज, दोस्त धर्मेंद्र की सेहत को लेकर हैं चिंतित

Published : Nov 16, 2025, 02:49 PM IST
prem chopra discharged from hospital doctors share health update

सार

90 साल के प्रेम चोपड़ा जो बीता 7 दिनों से लीलावती अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टरों ने उनकी हेल्थ अपडेट भी शेयर की है। अस्पताल से डिसचार्ज होने के बाद उन्हें अपने जिगरी दोस्त धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता हो रही है। 

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत हो लेकर खबरें सामने आ रही हैं। दूसरी ओर प्रेम चोपड़ा की सेहत को लेकर भी जानकारी सामने आई है। बता दें कि प्रेम चोपड़ा को 8 नवंबर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया था। लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि प्रेम चोपड़ा को पहले से ही हृदय रोग है और उनके फेफड़ों को प्रभावित करने वाला एक संक्रमण भी हो गया था। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उनकी हालत कभी भी गंभीर नहीं थी। उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए कई दिनों तक उनकी निगरानी की गई थी। 

प्रेम चोपड़ा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई

90 साल के प्रेम चोपड़ा को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके कारण उनके परिवार को तुरंत चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उन्हें पहले से ही हृदय संबंधी समस्या है और फेफड़ों में संक्रमण भी हो गया है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। चोपड़ा के परिवार ने बताया कि इलाज का उन पर अच्छा असर हुआ और उनकी हालत इतनी स्थिर है कि उन्हें छुट्टी दे दी गई। कुछ दिन पहले शरमन जोशी, जो प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं, ने कहा था- "सब ठीक है, धन्यवाद, बस कुछ टेस्ट हैं फिर वापस आ जाएंगे।" वहीं, अस्पताल से छुट्टी होने के बाद भी प्रेम चोपड़ा को अपने जिगरी दोस्त धर्मेंद्र की सेहत को लेकर चिंता हो रही है। बता दें कि धर्मेंद्र का फिलहाल घर पर ही इलाज चल रहा है। ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाएं रखे हैं।

ये भी पढ़ें... Dharmendra की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी? प्रकाश- हेमा नहीं तो कब-किससे हुआ था पहला प्यार

380 फिल्मों में किया प्रेम चोपड़ा ने काम

प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड फिल्मों के मोस्ट पॉपुलर विलेन में से एक हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है। उन्होंने प्रेम नगर, उपकार, त्रिशूल, दो रास्ते, नसीब, बॉबी, कटी पतंग, दाग, छुपा रुस्तम, फंदेबाज, त्याग, नफरत, गहरी चाल और दास्तान जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाओं के साथ पर्दे पर एक अनूठी पहचान बनाई। बॉबी में उनका डायलॉग- "प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा" आज भी फेमस हैं। उन्होंने बॉलीवुड के साथ पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर ने फिल्म चौधरी करनैल सिंह से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें... कौन है वो इकलौता एक्टर, जिसके साथ प्रेम चोपड़ा ने की 20 से ज्यादा फिल्में?

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया