आर माधवन की कुल संपत्ति
थ्री इडियट्स एक्टर की कुल संपत्ति लगभग 115 करोड़ (koimoi.com की रिपोर्ट) है। वे मनमौजी टाइप के इंसान हैं, जब तक स्क्रिप्ट पसंद ना आए वे फिल्म नहीं करते हैं। बीते साल उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने चार साल से पैसा नहीं कमाया है। इस दौरान उन्होंने वेब सीरीज़ डिकपल्ड ( decoupled ) में काम किया है।