'दृश्यम' सी कहानी, दमदार डायलॉग्स, 5 वजह, क्यों देखें Raid 2

Published : May 01, 2025, 04:46 PM IST

डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्म 'रेड 2' रिलीज हो गई है। फिल्म में अजय देवगन हीरो हैं तो रितेश देशमुख विलेन बने हैं। फिल्म कैसी है और आपको यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए, जानिए 5 बड़ी वजह...

PREV
15

1. कुछ-कुछ 'दृश्यम 2' के जैसी है 'रेड 2' की कहानी

अगर आप फिल्म देखेंगे तो पाएंगे इसकी कहानी कुछ-कुछ 'दृश्यम 2' जैसी है। जिस तरह 'दृश्यम 2' में विजय सलगांवकर (अजय देवगन) पूर्व आईजी मीरा देशमुख (तब्बू) को गुमराह करता है। वैसे ही अमय पटनायक और दादा भाई एक-दूसरे को गुमराह करते हैं। क्योंकि फिल्म कहती है, ‘कई बार चीजें आंख के सामने ही होती हैं।’

25

2. 'रेड 2' में शानदार डायलॉग्स की भरमार

'रेड 2' में शानदार डायलॉग्स की भरमार है। खास बात यह है कि सिर्फ अजय देवगन या रितेश देशमुख ही नहीं, सपोर्टिंग कास्ट में शामिल सौरभ शुक्ला, यशपाल शर्मा, गोविंद नामदेव और सुप्रिया पाठक के डायलॉग्स भी जबरदस्त बन पड़े हैं।

35

3.फिल्म के ट्विस्ट और टर्न

अगर यह कहें कि 'रेड 2' इसके पहले पार्ट से बेहतर बन पड़ी है तो गलत नहीं होगा। क्योंकि इस फिल्म में ट्विस्ट और टर्न इसकी जान हैं। आप कहानी के बारे में अंदाजा लगाएंगे, लेकिन अगले ही पल आपका अंदाजा गलत भी साबित हो जाएगा।

45

4. स्टार कास्ट की जबरदस्त एक्टिंग

फिल्म में फिल्म में एक-एक किरदार ने जबरदस्त एक्टिंग की है। यहां तक कि छोटे-छोटे किरदार भी आपको अपनी अदाकारी से बांधे रखते हैं।

55

5. तमन्ना भाटिया का आइटम नंबर

'रेड 2' में तमन्ना भाटिया ने आइटम नंबर 'नशा' किया है। तमन्ना का यह आइटम नंबर आपको 'स्त्री 2' के आइटम नम्बर 'आज की रात' याद दिला देगा। खास बात यह है कि यह आइटम नं. फिल्म में कहीं से भी जबरदस्ती डाला हुआ नहीं लगता है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories