2. 'रेड 2' में शानदार डायलॉग्स की भरमार
'रेड 2' में शानदार डायलॉग्स की भरमार है। खास बात यह है कि सिर्फ अजय देवगन या रितेश देशमुख ही नहीं, सपोर्टिंग कास्ट में शामिल सौरभ शुक्ला, यशपाल शर्मा, गोविंद नामदेव और सुप्रिया पाठक के डायलॉग्स भी जबरदस्त बन पड़े हैं।