Raid 2 के लिए असली चुनौती हैं अजय देवगन की ये 4 मूवी, इतनी कमाई करना दिख रहा मुश्किल!

Published : May 17, 2025, 04:09 PM IST

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को 16 दिन हो गए हैं और इसने भारत में अब तक 139.35 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

PREV
16

'रेड 2' 16 दिन की कमाई के हिसाब से अजय देवगन की 8वीं सबसे कमाऊ फिल्म है। आने वाले दिनों में यह 150 करोड़ के आंकड़े को पार करते हुए उनकी तीन फिल्मों 'सिंघम रिटर्न्स', 'शैतान' और 'टोटल धमाल' को पछाड़ उनकी 5वीं सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है।

26

'सिंघम रिटर्न्स', 'शैतान' और 'टोटल धमाल' का लाइफटाइम कलेक्शन क्रमशः 140.6 करोड़ रुपए, 148.21 करोड़ रुपए और 155.67 करोड़ रुपए रहा था। 'रेड 2' के सामने अजय देवगन की 4 फ़िल्में असली चुनौती हैं, इन्हें पछाड़ने में इसे दिक्कत हो सकती हैं। नज़र डालिए इन चारों फिल्मों और उनके कलेक्शन पर...

36

1. गोलमाल अगेन

यह अजय देवगन की अब तक की चौथी सबसे कमाऊ फिल्म है, जिसने भारत में 205.69 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

46

2.दृश्यम 2

इस फिल्म ने लाइफटाइम 239.67 करोड़ रुपए कमाए। यह अभी तक अजय देवगन की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म है।

56

3. सिंघम अगेन

अजय देवगन की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म 'सिंघम अगेन' है, जिसने भारत में 247.86 करोड़ रुपए कमाए थे।

66

4.तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर

इस फिल्म की भारत में कुल कमाई 277.75 करोड़ रुपए रही थी। अभी तक यह अजय देवगन के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म है

Read more Photos on

Recommended Stories