'मैं उनके जैसे ही मुसलमान चाहता हूं', जानिए आखिर क्यों राज ठाकरे ने जावेद अख्तर पर दिया यह बड़ा बयान

राज ठाकरे ने मुंबई के दादर में हुई एक रैली के दौरान जावेद अख्तर की जमकर तारीफ की। उन्होंने गीतकार को लेकर जो कहा, वह चर्चा में बना हुआ है। राज ठाकरे ने तो यह तक कह दिया है कि वे भारत में उनके जैसे और मुसलमान चाहते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले महीने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) तब खूब चर्चा में रहे थे, जब उन्होंने लाहौर में हुए एक इवेंट के दौरान पाकिस्तान को उसकी औकात याद दिलाई थी। जावेद का बयान खूब वायरल हुआ था और सभी लोगों ने इसकी सराहना की थी। अब एक बातचीत के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना यानी मनसे के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने गीतकार की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और और कहा है कि वे इंडिया में ऐसे ही मुस्लिम चाहते हैं।

यह है राज ठाकरे का पूरा बयान

Latest Videos

बुधवार को राज ठाकरे दादर के छत्रपति शिवाजी पार्ट में आयोजित हुई एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने भाषण में कहा, "मैं जावेद अख्तर जैसे लोग और लोग चाहता हूं। मैं ऐसे भारतीय मुसलमान चाहता हूं, जो पाकिस्तान के खिलाफ बोलें और उसे हमारी ताकत के बारे में बताएं। जावेद अख्तर ने यही किया है और मैं उनके जैसे ही मुसलमान चाहता हूं।" राज ठाकरे का बयान चर्चा में बना हुआ है। वैसे ठाकरे से पहले कंगना रनोट  (Kangana Ranaut) समेत कई सेलेब्स जावेद अख्तर की तारीफ़ कर चुके हैं।

पाकिस्तान पर जावेद ने यह कहा था

यह मामला फ़रवरी में पाकिस्तान के लाहौर में राइटर फैज अहमद फैज के सम्मान में हुए मेले का है। जावेद वहां तीन दिन के लिए गए थे। इस दौरान उन्होंने अपने विचार रखते हुए बताया था कि आखिर भारतीय लोग पाकिस्तानियों को आतंकवादी क्यों मानते हैं। जावेद ने इस दौरान 26/11 हमले का जिक्र किया था और इसके लिए सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था।

जावेद ने अपने बयान में कहा था, "हम मुंबई के लोग हैं। हमने देखा है कि हमारी शहर पर कैसे हमला किया गया। वो हमलावर नॉर्वे या इजिप्ट से तो नहीं आए थे। वे अब भी आपके देश में आज़ाद घूम रहे हैं। इसलिए अगर इंडियंस इस बारे में शिकायत करते हैं तो आपको बुरा नहीं लगना चाहिए।" उन्होंने इसके साथ यह भी कहा था भारत में पाकिस्तान के गुलाम अली जैसे सिंगर्स के सम्मान में कार्यक्रम रखे जाते हैं, लेकिन पाकिस्तान में कभी यह सुनने में नहीं आता कि वहां लता मंगेशकर के सम्मान में कोई कार्यक्रम रखा गया हो।

और पढ़ें…

TV पर मां दुर्गा के रोल में दिख चुकीं ये एक्ट्रेस, असल लाइफ में जीती हैं बेहद ग्लैमरस लाइफ

बुरे सपने जैसा था सलमान खान का साथ', जब ऐश्वर्या राय ने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ निकाली थी भड़ास

खालिस्तान के सपोर्ट के चलते अरेस्ट हो सकते हैं दिलजीत दोसांझ, कंगना रनोट ने दी पंजाबी सिंगर को चेतावनी

Exclusive: 'Rocket Boys' में क्यों डाले गए रजा जैसे फिक्शन किरदार, डायरेक्टर ने बताई असली वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका