
राजेश खन्ना 60 और 70 के दशक में पॉपुलर एक्टर थे। हालांकि, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'जंजीर' के रिलीज होने के बाद, उनकी पॉपुलैरिटी कम होने लगी। इसी वजह से दोनों अभिनेताओं के बीच दुश्मनी पैदा हो गई। हालांकि, इस लड़ाई में सिर्फ एक शख्स का नुक्सान हुआ और वो हैं रजत बेदी के पिता नरेंद्र बेदी। इस बात का खुलासा खुद रजत ने किया।
रजत बेदी ने याद किया कि कैसे उन्होंने अपने पिता को अपनी आंखों के सामने मरते हुए देखा। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'वो मेरी आंखों के सामने मर गए। मैं स्कूल से आया था, और वो कमरे से बाहर आए और मेरे सामने गिर पड़े। वो काफी शराब पीने लगे थे, और वो डिप्रेशन में चले गए थे। वो बहुत अच्छा कर रहे थे, लेकिन मेरे दादाजी पर फिल्मों से जुड़ी कुछ देनदारियां थीं, और मेरे पिता उसका ध्यान रख रहे थे।'
ये भी पढ़ें..
क्या ईशा देओल और भरत तख्तानी तलाक के एक साल बाद हुए एक? इस वजह से लोग लगा रहे कयास
Bigg Boss 19: कौन हैं वो 3 लोग, जिन्हें शो से निकालना चाहती हैं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर?
रजत बेदी ने याद किया कि कैसे अमिताभ बच्चन के साथ राजेश खन्ना की अनबन के कारण उनके पिता को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, 'उस समय मेरे पिताजी को भी राजेश खन्ना के साथ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने राजेश खन्ना के साथ दो-तीन फिल्में शुरू की थीं, और राजेश खन्ना को बुरा लग रहा था कि मेरे पिता अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं और उनके साथ प्रोजेक्ट कर रहे हैं। मुझे असली कहानी नहीं पता, लेकिन मेरे पिताजी एक-दो फिल्मों के लिए टीम को पुणे ले गए थे, और राजेश खन्ना के आने का इंतजार कर रहे थे। फिर 10-15 दिनों तक राजेश खन्ना नहीं आए, और मेरे पिताजी ने प्रोजेक्ट बंद कर दिया। मुझे लगता है कि उस समय हीरो प्रॉब्लम वाले होते थे या कुछ और। इसलिए राजेश खन्ना और पापा के बीच कुछ अनबन हो गई, शायद बच्चन साहब की वजह से या फिर किसी और वजह से। इसलिए पापा पीने लगे।'
रजत ने आगे बताया, 'राजेश खन्ना और पापा पूरी रात शराब पीते थे। मुझे याद है मेरे घर में शराब के टोकरे भरे रहते थे। वो सिगरेट पीते थे, पान पराग खाते थे; उनकी लाइफस्टाइल बहुत खराब थी। राजेश उन्हें सुबह 5-6 बजे छोड़ देते थे।' नरेंद्र बेदी को 'जवानी दीवानी', 'बंधन', 'महा चोर', 'बेनाम और अदालत' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। रजत बेदी जब केवल नौ साल के थे, तब उनका निधन हो गया। रजत एक एक्टर हैं। उन्होंने आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से कमबैक किया है।