70 के दशक का वो हीरो, जिसकी लगातार हिट हुई थी 15 फिल्में, देखते रह गए थे अमिताभ-धर्मेंद्र

Published : Jul 18, 2025, 01:15 PM IST

Rajesh Khanna Death Anniversary: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को गुजरे 13 साल हो गए हैं। उनका निधन 2012 में कैंसर की वजह से हुआ था। बता दें कि खन्ना पहले स्टार हैं, जिनकी लगातार 15 फिल्में सुपरहिट रही थी। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं।

PREV
18

सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 1969 से लेकर 1971 के बीच करीब 15 ऐसी फिल्मों में काम किया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। उस दौर में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे स्टार्स भी काम कर रहे हैं, लेकिन खन्ना की पॉपुलैरिटी के आगे सब फीके पड़ गए थे।

28

राजेश खन्ना की 1969 में खामोशी, डोली, इत्तेफाक, आराधना, दो रास्ते और बंधन जैसी फिल्में आई। ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं। इनमें कुछ फिल्में रोमांटिक तो कुछ थ्रिलर थी।

38

1969 में आई राजेश खन्ना की 6 फिल्मों ने उनको स्टार बना दिया। इन फिल्मों के बाद हर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्मों में लेने के लिए उनके घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहते थे।

48

1970 में राजेश खन्ना द ट्रेन, सच्चा झूठा, सफर और आन मिलो सजना में नजर आए। उनकी ये फिल्में भी सुपरहिट साबित हुई। इन फिल्मों के गाने भी खूब फेमस हुए। आज भी लोग इन्हें सुनना पसंद करते हैं।

58

1971 में राजेश खन्ना की कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी, आनंद, हाथी मेरा साथी और छोटी बहू जैसी फिल्में आई। इन फिल्मों ने भी खन्ना का सितारा चमका दिया। इन फिल्मों की कहानी औ गाने भी खूब पसंद किए गए।

68

राजेश खन्ना 1965 में फिल्मफेयर के टैलेंट हंट में शामिल हुए थे। इस प्रतियोगिता के वे विनर रहे थे। विनर बनने के बाद उन्हें 1966 में पहली फिल्म आखिरी खत में काम किया। इस फिल्म का गाना बहारों मेरा जीवन भी सवारों.. खूब फेमस हुआ था।

78

राजेश खन्ना की डेब्यू फिल्म ठीकठाक रही, लेकिन इससे उन्हें पहचान नहीं मिली। 1967 में उन्हें राज, औरत, बहारों के सपनें जैसी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। 1968 में उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि उन्होंने बॉक्स ऑफिस का पूरी गेम पलट दिया था।

88

राजेश खन्ना की मौत के बाद उनकी फिल्म रियासत रिलीज हुई थी। वे 2012 तक फिल्मों में एक्टिव रहे। फिर उन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी हुई और इसी से उनकी मौत हुई।

Read more Photos on

Recommended Stories