Coolie के ट्रेलर लॉन्च में आमिर खान की धांसू एंट्री, रजनीकांत ने इस काम के लिए रोका?

Published : Aug 02, 2025, 10:17 PM ISTUpdated : Aug 03, 2025, 01:42 AM IST
Aamir Khan

सार

Rajinikanth Trailer Event: चेन्नई में 2 अगस्त को रजनीकांत की अपकमिंग मूवी ‘कुली’ का भव्य ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें आमिर खान ने स्टाइलिश एंट्री कर सभी को चौंका दिया। इवेंट में आमिर ने रजनीकांत के पैर छूकर उनका सम्मान किया, जिसे देख दर्शक भावुक हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क। चेन्नई में 2 अगस्त को रजनीकांत की अपकमिंग मूवी कुली का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने भी शिरकत की। यहां साउथ इंडस्ट्री का ज़बरदस्त जश्न देखने को मिला, दरअसल भव्य ट्रेलर लॉन्च में कई बड़े स्टार मौजूद थे। वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की सरप्राइज़ एंट्री ने फैंस के साथ यहां मौजूद कई सेलेब्रिटी को चौंका दिया। आमिर पूरी तरह साउथ हीरो की तरह नजर आ रहे थे। स्लवीलैस शर्ट में उनकी मस्कुलर बॉडी उसपर शोल्डर टैटू ने उन्हें लुक बेहद अटैकिंग बना रहा था। ट्रेलर लॉन्च को दिग्गज एक्टर रजनीकांत ने दिल छू लेने वाला पल बताया। 
 

 

कुली ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान की सरप्राइज एंट्री

आमिर खान ने लॉन्च इवेंट में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की, ब्लैक टैंक टॉप और डेनिम पहने एक्टर ने हाथ में एक ब्लैक जैकेट पकड़ी हुई थी, जो उनका रफ- टफ अंदाज दर्शा रही थी। जैसे ही मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने इवेंट में एंट्री की, यहां मौजद पब्लिक क्रेजी हो गई। भीड़ ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया। वहीं आमिर ने स्टाइलिश अंदाज में सभी को रिप्लाई दिया।


 

 

सुपरस्टार रजनीकांत ने ब्लैक कुर्ते और ब्लू डेनिम के साथ इवेंट में एंट्री की, उनके स्टेज पर एंट्री करते ही स्टेडियम आंदोलित हो गया, पूरी कास्ट और क्रू स्वागत के लिए अपनी सीटों से खड़े हो गए। श्रुति हासन ने झुककर पैर छुए। नागार्जुन और सत्यराज ने भी हैंड शेक करके उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, वहीं अनिरुद्ध रविचंदर और निर्देशक लोकेश कनगराज ने भी उनके पैर छुए।

आमिर खान ने रजनीकांत के पैर छुए

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी रजनीकांत के पैर छूने के लिए झुके। हालांकि दिग्गज एक्टर ने उन्हें रोका और अपनी ओर खींचकर गर्मजोशी से गले लगा लिया। दोनों ने हाथ मिलाया और मुस्कुराए, इसके बाद फैंस न उनका क्लैपिंग करके वेलकम किया ।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा के साथ लौटे इंडिया, क्या लियोनेल मेस्सी से करेंगे मुलाकात?
वामिका गब्बी की 5 अपकमिंग फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने को हैं तैयार