
Bhool Chuk Maaf New Release Date: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते उनकी फिल्म की रिलीज को टाल कर ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला लिया था। इसके बाद PVR सिनेमा ने दिनेश की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स पर करोड़ों रुपए का मुकदमा कर दिया। उनका कहना था कि इससे उन्हें 60 करोड़ का नुकसान हुआ है। ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला किया है।
कब रिलीज होगी फिल्म 'भूल चूक माफ'
दिनेश के प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में घोषणा करते हुए कहा, 'जैसे-जैसे हमारा देश के हालात ठीक होने लगे हैं। ऐसे में हम इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। पीवीआरआईएनओएक्स लिमिटेड (पीवीआरआईएनओएक्स), मैडॉक फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (मैडॉक) और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के बीच समझौता हो गया है और अब फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।' वहीं इस खबर को सुनने के बाद दर्शक काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं और यह जानना चाह रहे हैं कि फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी।
यह है फिल्म ' भूल चूक माफ ' की स्टारकास्ट
आपको बता दें फिल्म भूल चूक माफ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ-साथ सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और रघुबीर यादव भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स की लाइफ पर बेस्ड है, जो जो अपनी गर्लफ्रेंड तितली के साथ शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हालांकि, वह खुद को समय के चक्र में फँसा हुआ पाता है, और हर दिन अपनी हल्दी की रस्म की सुबह उठता है। ऐसे में देखना खास होगा कि उस शख्स की शादी कैसे हो पाती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।