12वें दिन Stree 2 की कमाई में भारी गिरावट, फिर भी BOX OFFICE पर कर रही तांडव

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, लेकिन 12वें दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 401.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राजकुमार राव (Rajkummar Rao)-श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor) की फिल्म स्त्री 2 ने 2024 में कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर वो कारनामा कर दिखाया, जो बॉलीवुड के धुरंधर स्टार्स की फिल्में तक नहीं कर पाई। स्त्री 2 का 12वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। हालांकि, आंकड़ा काफी चौंकाने वाला है। 12वें दिन फिल्म का कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। sacnilk.com की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने 12वें दिन 17 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि मूवी का 11वें दिन का कलेक्शन 42.4 करोड़ रुपए था। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 401.55 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

Latest Videos

श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव-पंकज त्रिपाठी की फिल्म स्त्री 2 इसी महीने की 15 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज के साथ अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। फिल्म ने पहले दिन 60.3 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन भी स्त्री 2 ने कमाई के मामले में झंडे गाढ़े। फिल्म ने 51.8 करोड़ कमाए। तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने 31.4 और 43.85 करोड़ का कारोबार किया। पहले रविवार को फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 55.9 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। बात स्त्री 2 के दूसरे रविवार के कलेक्शन की करें तो ये 42.4 करोड़ रहा। फिल्म के पास बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने के लिए अभी भी अच्छा मौका है क्योंकि हाल फिलहाल में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।

60 करोड़ के बजट में बनी Stree 2

आपको बता दें कि डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने फिल्म स्त्री 2 को करीब 60 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 12 दिन के अंदर ही लागत ने 6 गुना कमाई कर ली है। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहां 401.55 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर स्त्री 2 ने 559.73 करोड़ की धांसू कमाई कर ली है। फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी लीड रोल में है। वहीं, फिल्म में अक्षय कुमार, वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो हैं।

2018 में आई स्त्री का सीक्वल है स्त्री 2

आपको बता कि स्त्री 2 साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है। स्त्री में भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे। इस फिल्म को भी अमर कौशिक ने ही डायरेक्ट किया था। 25 करोड़ के बजट में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 181 करोड़ रुपए का कारोबार किया। आपको बता दें कि स्त्री 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म मेकर दिनेश विजान ने घोषणा की थी कि फिल्म का तीसरा पार्ट यानी स्त्री 3 भी आएगा और इसकी कहानी भी तैयार है।

ये भी पढ़ें…

शादी से पहले प्रेग्नेंट, किस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की हदें?

कमाल है रुबीना दिलाइक का फिगर,TOP 5 सीक्रेट है स्लिम-ट्रिम बॉडी का राज

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM