Hrithik Roshan की घपलेबाजी, अपने लुक और शॉर्ट के लिए पापा राकेश रोशन को भी देते हैं चकमा

Published : Sep 08, 2025, 03:24 PM IST
rakesh roshan hrithik  roshan

सार

ऋतिकरोशन ने Kapil Show में बताया- पिता राकेश रोशन सेट पर बेहद सख्ती से पेश आते हैं। हालांकि वे अपने एडिट किए सीन वापस जोड़ देते हैं। राकेश ने कहो ना प्यार है, कृष, कोई मिल गया जैसी हिट्स बनाई हैं।

How Hrithik Roshan cheats in editing:  ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट मूवी का डायरेक्शन किया है। उन्होंने ने ही अपने बेटे को लॉन्च करने के लिए कहो ना प्यार है बनाई थी, जो सुपरहिट हुई थी। पिता-पुत्र की जोड़ी के बीच जबरदस्त अंडरस्टैंडिंग है। वे दोस्त बनकर ही रहते हैं। हालांकि दोनों के बीच प्रोफशनल रिश्ते में ये घर वाली बातें नहीं होती है। वहां तो राकेश बहुत सख्त होते हैं। लेकिन बावजूद इसके ऋतिक घपलेबाजी करने से नहीं चूकते हैं।

कपिल शर्मा शो में ऋतिक रोशन ने एक बेहद दिलचस्प किस्सा शेयर किया है। जब उनसे पूछा गया है कि, आपके और पिता के बीच किसी सीन को लेकर कहासुनी होती है। इस पर उन्होंने फिल्म की एडीटिंग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। दरसअल राकेश रोशन जिस फिल्म को डायरेक्ट करते हैं, उसकी बहुत टाइट एडीटिंग करते हैं। ऋतिक ने बताया कि अक्सर पापा मेरे अच्छे सीन या गुड लुकिंग वाले सीन को भी कट कर देते हैं, जब वे पीछे बैठकर ये सब देखते हैं तो बहुत बुरा लगता है। इसके बाद वे दोनों स्टूडियो से घर की तरफ निकल जाते हैं।

ऋतिक ने बताया कि, जब पिता के कमरे से आवाज आनी बंद हो जाता है। तो वे चुपके से वापस ऑटो पकड़कर स्टूडियो जाते है, उस सीन या शॉट को वापस उसमें जुड़वाते हैं। वे अपनी एडीटर को भी बोलते हैं, देख भाई ये अच्छा लग रहा है ना, फिल्म में रहना चाहिए ना। इसके बाद मैं उसको पटाकर अपनी शॉट रिस्टोर करवा लेता हूं। इसके बाद अगले दिन जब पापा टेबल पर बैठते हैं तो समझ जाते हैं, इसने कुछ ना कुछ किया है। फिर वो मान जाते हैं। कपिल ने पूछा इसमें तो एडीटर की जान सांसत में रहती होगी, तब ऋतिक बोले, वो तो है, खतरा दोनों तरफ से रहता है। लेकिन वो भी इस बात के लिए तैयार रहते हैं। फिर मैं उन्हें पूरा कन्वेंस करने के बाद ही सीन या शॉट चेंज कराता हूं।

राकेश रोशन बॉलीवुड के बेहद काबिल डायरेक्टर हैं, उन्होंने अपने करियर में कई हिट और कल्ट फिल्मों का डायरेक्शन किया है। 'खुदगर्ज' (1987), 'खून भरी मांग' (1988), 'किशन कन्हैया' (1990), 'करण अर्जुन' (1995), 'कोयला' (1997) जैसी फिल्में फिल्मों का डायरेक्शन वे कर चुके हैं। 'कहो ना... प्यार है' (2000) से उन्होंने ऋतिक को लॉन्च किया। इसके अलावा 'कोई... मिल गया' (2003), 'कृष' (2006) और 'कृष 3' (2013) जैसी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में भी इस जोड़ी ने दी हैंं।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया