रकुल प्रीत सिंह ने खरीदी नई मर्सिडीज बेंज मेबैक, कीमत इतनी कि कर देगी हैरान

Published : Aug 23, 2023, 05:01 PM IST
Rakul Preet Singh New Mercedes Benz Maybach GLS

सार

रकुल प्रीत सिंह की नई मर्सिडीज बेंज कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक ओर जहां उनके फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं तो वहीं कई अन्य इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)  ने हाल ही में नई मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस (Mercedes Benz Maybach GLS) कार खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 3.50 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रकुल की इस कार के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें देखा जा सकता है कि नई मर्सिडीज बेंज मेबैक जीएलएस को कंपनी के द्वारा ट्रक से एक्ट्रेस के घर डिलीवर किया गया। रकुल को अपनी नई कार की सवारी करते भी देखा जा सकता है। एक्ट्रेस के वायरल वीडियो देखकर उनके फैन्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं।

इंटरनेट यूजर्स ने वीडियो देख किए ऐसे कमेंट

वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ब्रो, क्या वह इस कार को खरीदने के लिए पर्याप्त पैसे कमा पाती है? वह वाकई ऐसी फ़िल्में करती है, जिन्हें कोई नहीं देखता। सलमान खान के पास भी यह कार नहीं है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ये मेरे बॉस ने गिफ्ट दिया होगा।" कई यूजर्स ने 'बधाई हो' लिखा है। वहीं, कई यूजर्स कार को ट्रक से लाए जाने पर सवाल उठा रहे हैं। मसलन, एक यूजर का कमेंट है, "चालू है या खराब...ऐसे लाए हो।" एक यूजर ने रकुल को फ्लॉप एक्ट्रेस बताया है तो वहीं एक यूजर ने लिखा है, "सेलेब्रिटी कार, टूथब्रश, अंडरवियर, हर चीज कंटेंट है।"

रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फ़िल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल अब तक रकुल प्रीत सिंह की तीन फ़िल्में रिलीज हो चुकी हैं। वे OTT पर रिलीज हुई हिंदी फिल्म 'छतरीवाली' में नजर आई थीं। फिर उन्हें तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई 'बू' और हिंदी फिल्म 'आई लव यू' में देखा गया। रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे आगे अर्जुन कपूर और भूमि पेडणेकर के साथ 'मेरे हसबैंड की बीवी' में दिखाई देंगी। उन्हें शिवकार्तिकेयन के साथ 'अयालान' और कमल हासन के साथ 'इंडियन 2' टाइटल वाली तमिल फिल्मों में भी देखा जाएगा।

और पढ़ें…

इन 14 लोगों की है चांद पर जमीन, लिस्ट में शाहरुख़ खान समेत 6 इंडियन भी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े