कितना महंगा है वो होटल, जहां राकुल प्रीत ने करोड़पति प्रोड्यूसर से की थी शादी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी गोवा के ITC ग्रैंड होटल में हुई थी। जानिए इस आलीशान होटल की खूबसूरती और इसकी कीमत कितनी है।
Gagan Gurjar | Published : Feb 21, 2025 12:05 PM
19

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी की शादी को पूरा एक साल हो गया है। रकुल और जैकी की शादी 21 फ़रवरी 2024 को गोवा के होटल ग्रैंड ITC ग्रैंड में हुई थी। देखें इस होटल की अंतर की तस्वीरें और जानिए यह होटल कितना महंगा है ...

29

जिस ITC ग्रैंड होटल में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हुई थी, वह साउथ गोवा में है।

39

रिपोर्ट्स की मानें तो ITC ग्रैंड बेहद महंगा होटल और रिजॉर्ट है।

Related Articles

49

GQ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस होटल और रिजॉर्ट के लग्जरी सुइट का रेंट 86 हजार रुपए प्रति रात होता है।

59

जबकि इस होटल में एक नॉर्मल गार्डन व्यू रूम का रेंट एक रात के लिए तकरीबन 22 हजार रुपए होता है।

69

ITC ग्रैंड इंडो-पुर्तगाली शैली में बनाया गया है और यह 45 एकड़ में फैला हुआ है। इस सी फेसिंग रिजॉर्ट में 246 कमरे बताए जाते हैं।

79

रिजॉर्ट के अंदर हरे-भरे गार्डन, शानदार बॉलरूम्स, इनडोर और आउटडोर पूल और कई अवॉर्ड जीत चुके रेस्टोरेंट्स के साथ-साथ कई और जबरदस्त एमिनिटीज हैं।

89

बताया जाता है कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी के फंक्शन गोवा में 3 दिन (19 फ़रवरी से 21 फ़रवरी तक) चले थे। इस हिसाब से देखें तो कपल ने शादी पर करोड़ों रुपए खर्च कर दिए थे।

99

बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी दोनों के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रकुल जहां 49 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं तो वहीं जैकी भगनानी के पास करीब 41 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos