Ram Charan Luxry Home : 40 करोड़ के महल जैसे बंगले में रहते राम चरण, देखें तस्वीरें

Ram Charan Birthday: RRR स्टार राम चरण 27 मार्च को 40 साल के हो गए। हैदराबाद में उनका 30 करोड़ का आलीशान बंगला है, जिसमें स्विमिंग पूल और जिम भी है।

Rupesh Sahu | Published : Mar 27, 2025 12:27 AM
110

Ram Charan Birthday: RRR स्टार राम चरण (Ram Charan) 27 मार्च को 40 वां जन्मदिन मना रहे हैं। चिरंजीवी के एक्टर बेटी की संपत्ति 1370 करोड़ है। उनके पास हैदराबाद में 30-करोड़ का महज जैसा घर हैं।

210

हैदराबाद के बेहद पॉश इलाके जुबली हिल्स में उनका आलीशान बंगला है। इसकी कीमत 35 से 38 करोड़ बताई जाती है ।

310

राम चरण का ये बंगला 25 हजार स्क्वेयर फीट में बना है। जिसमें बड़ा सा गार्डन बना हुआ, पूरी फैमिली अक्सर इसी खुली जगह पर पार्टी करती है।

410

राम चरण के घर के इंटीरियर का अधिकतर चीजें इम्पोर्ट की गई है। यहां का फर्नीचर विदेशों से मंगाया गया है।

510

हैदराबाद के इस बंगला में स्विमिंग पूल, पर्सनल जिम, टैरेस गार्डन भी बनाया गया है।

610

राम चरण के इस घर में जिम और एक्ससरसाइज के लिए एकदम सेप्रेट स्पेस दिया गया है। वे यहां वर्क आउट के अलावा योग और आसन भी करते हैं। 

710

राम चरण और उनकी पत्नी उपासना पूरे परिवार के साथ हर त्यौहार को सेलीब्रेट करते हैं। 

810

रामचरण बहुत धार्मिक हैं, उन्होंने अपने घर में बड़ा सा मंदिर बनवाया हुआ है। हर सुबह शाम उनके घर पूरे मनोयोग से पूजन-अर्चन होता है।

910

राम चरण के घर से सनराइज का खूबसूरत सीन दिखता है। इसके  लिए घर में खास इंतजाम किया गया है। 

1010

राम चरण और चिरंजवी पिता-पुत्र से ज्यादा दोस्तों की तरह रहते हैं। वे अक्सर अपने घर से एक फ्रेम की पिक्स शेयर करते हैं। 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos