Ram Charan Birthday: RRR स्टार राम चरण (Ram Charan) 27 मार्च को 40 वां जन्मदिन मना रहे हैं। चिरंजीवी के एक्टर बेटी की संपत्ति 1370 करोड़ है। उनके पास हैदराबाद में 30-करोड़ का महज जैसा घर हैं।
210
हैदराबाद के बेहद पॉश इलाके जुबली हिल्स में उनका आलीशान बंगला है। इसकी कीमत 35 से 38 करोड़ बताई जाती है ।
310
राम चरण का ये बंगला 25 हजार स्क्वेयर फीट में बना है। जिसमें बड़ा सा गार्डन बना हुआ, पूरी फैमिली अक्सर इसी खुली जगह पर पार्टी करती है।