
Nitesh Tiwari Film Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म रामायण (Ramayana) की रिलीज का सभी बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुए फिल्म का टीजर देखने के बाद तो मूवी को लेकर लोगों में और ज्यादा क्रेज बढ़ गया है। रामायण से जुड़ी जानकारियां आए दिन सामने आती रहती हैं। इसी बीच फिल्म में कौशल्या बनी इंदिरा कृष्णन ने खुलासा किया कि शूटिंग में स्टारकास्ट ने असली सोने के जेवर पहने थे।
फिल्म रामायण में भगवान राम की मां कौशल्या का किरदार इंदिरा कृष्णन निभा रही हैं। हाल ही में उन्होंने गालाटा इंडिया को दिए इंटरव्यू में फिल्म से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने बताया कि नितेश तिवारी फिल्म की हर छोटी-बड़ी चीज पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। उन्होंने हर किरदार को सोने के असली जेवर पहनाए हैं। इसके अलावा कॉस्ट्यूम पर भी खास ध्यान दिया है। फैशन डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत ने सभी स्टारकास्ट के आउटफिट्स डिजाइन किए हैं। डिजाइनर ने इस बात का भी खास ध्यान रखा है किसी भी किरदार की ड्रेस दूसरे से मिलती-जुलती ना हो। उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए जो जेवर और कॉस्ट्यूम डिजाइन करवाए हैं, वो बहुत ही खूबसूरत और एलीगेंट हैं। इंदिरा ने अपने आउटफिट्स को लेकर खुलासा किया कि वे भी बहुत शानदार है। हालांकि, थोडे़ भारी रहे पर इन्हें पहनकर अच्छी फिलिंग आई।
ये भी पढ़ें... Raksha Bandhan: बॉलीवुड के 6 सबसे पॉपुलर भाई-बहनों की जोड़ी, एक की तो 6 सिस्टर्स
डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा की फिल्म रामायण को 4000 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। फिल्म को दो पार्ट में बनाया जा रहा है। खबरों की मानें तो पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिलहाल इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। पहला पार्ट 2026 की दीवाली के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। वहीं, इसका दूसरा पार्ट 2027 की दीवाली पर रिलीज होगा। फिल्म में एआर रहमान और हंस जिमर का संगीत है। इसका स्क्रीनप्ले श्रीधर राघवन ने लिखा है।
ये भी पढ़ें... Rajinikanth की कुली के 5 सबसे अमीर स्टार्स, जानें लिस्ट में टॉप पर किसका नाम?
फिल्म रामायण में रणबीर कपूर, साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल और यश लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में लारा दत्ता, अरुण गोविल, इंदिरा कृष्णन, कुणाल कपूर, मोहित रैना, काजल अग्रवाल, रकुल प्रीत सिंह, विवेक ओबेरॉय, शिबा चड्ढा, शिशिर शर्मा, सोनिया बलानी भी हैं। बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट में करीब स्टार्स नजर आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।