अयान मुखर्जी और रणबीर का एकदम नया अंदाज़ देखने को मिला है। मुंबई में एक पार्टी के दौरान भीड़भाड़ के बीच एक डिनर पार्टी में ब्रम्हास्त्र एक्टर को अयान मुखर्जी की थाली से खाना खाते हुए स्पॉट किया गया ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Ranbir Kapoor eats food from Ayan Mukherjee plate । ब्रम्हास्त्र के बाद से ही अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की दोस्ती की चर्चे आम हैं। दोनों अक्सर पार्टियों में साथ गुफ्तगू करते देखे जाते हैं । हालांकि इस बार अयान मुखर्जी और रणबीर का एकदम नया अंदाज़ देखने को मिला है। मुंबई में एक पार्टी के दौरान भीड़भाड़ के बीच एक डिनर पार्टी में ब्रम्हास्त्र एक्टर को अयान मुखर्जी की थाली से खाना खाते हुए स्पॉट किया गया ।
जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में मुकेश अंबानी और शाहरूख खान भी मौजूद थे। हालांकि रणबीर कपूर फूड क्रेजी अंदाज़ को फैंस ने बेहद पसंद किया है।