न इस साल न अगले साल, जानें कब रिलीज होगी रणबीर कपूर-साई पल्लवी की Ramayan

Published : May 14, 2024, 04:31 PM ISTUpdated : May 14, 2024, 04:32 PM IST
Ranbir Kapoor-Sai Pallavi Ramayan

सार

Ranbir Kapoor-Sai Pallavi Ramayan Release In October 2027. रणबीर कपूर-साई पल्लवी की फिल्म रामायण को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म न तो इस साल और न ही अगले साल रिलीज होगी, बल्कि मूवी अक्टूबर 2027 में रिलीज होगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) की फिल्म रामायण (Ramayan) इन दिनों जबरदस्त लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में खबर आई थी कि डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitish Tiwari) की फिल्म रामायण का बजट 600 करोड़ से 835 करोड़ तक पहुंच गया है। इस बजट के साथ रामायण को इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी मूवी कहा जा रहा है। अब इसी फिल्म के लेकर एक और खबर सामने आई है। हालांकि, इस खबर को जानने के बाद कई फैन्स निराश हो सकते हैं। दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह फिल्म अक्टूबर 2027 में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

रामायण का 3 साल करना होगा इंतजार

बॉक्स ऑफिस ट्रेड एनालिस्ट सुमित काडेल की मानें तो रामायण के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। रणबीर कपूर और साई पल्लवी की फिल्म के मेकर्स अक्टूबर 2027 में फिल्म को रिलीज करने की प्लानिंग बना रहे हैं। फिल्म आने में तीन साल इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि रामायण की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। फिल्म के शूटिंग सेट से कुछ फोटोज लीक हुई थी, जिसके बाद मेकर्स ने सेट पर नो फोन पॉलिसी लागू की थी। हालांकि, इसके बाद भी फोटोज लीक हुई और फिल्म से रणबीर-साई पल्लवी के राम-सीता का लुक रिवील हुआ था। इसके बाद मेकर्स और सख्त हुए और उन्होंने फिल्म की शूटिंग इनडोर करने का फैसला लिया। इसके बाद कोई फोटोज लीक नहीं हुई।

835 करोड़ है Ramayan का बजट

रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश तिवारी की फिल्म Ramayan का बजट पहले 600 करोड़ था, लेकिन कहा जा रहा कि मेकर्स इसे ग्लोबल लेवल तक ले जाना चाहते हैं, इसलिए इसके बजट में इजाफा किया गया है। अब इसका बजट 835 करोड़ तक पहुंच गया है। कहा जा रहा है कि यह बजट रामायण के पार्ट 1 को लेकर है, इसके दूसरे और तीसरे पार्ट का बजट और ज्यादा हो सकता है। फिल्म में रणबीर-साई पल्लवी के अलावा यश, सनी देओल, लारा दत्ता, अमिताभ बच्चन भी हैं। हालांकि,, रणबीर-साई के नाम के अलावा किसी और के नाम की ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई हैं।

ये भी पढ़ें...

बस 1 काम कर दे सलमान खान तो बख्स देंगे जान, बिश्नोई समाज हेड का फरमान

देश की 10 महंगी फिल्में, 4 की लागत में बन जाए सालभर की लो बजट MOVIES

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी