रानी मुखर्जी को डेब्यू फिल्म से क्यों हटवाना चाहती थीं उनकी मां? 29 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा

Published : Oct 02, 2025, 04:35 PM IST
Rani Mukerji

सार

रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि उनके माता-पिता शुरुआत में उनके एक्टिंग करियर के पक्ष में नहीं थे। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां ने पहले स्क्रीन टेस्ट पर कैसे रिएक्ट किया था।

पॉपुलर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने हाल ही में एक ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए। दरअसल रानी ने बताया कि जब उनकी पहली फिल्म, 'राजा की आएगी बारात' (1996) का स्क्रीन टेस्ट उनकी मां कृष्णा मुखर्जी ने देखा था, तो कैसे रिएक्ट किया था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पिता राम मुखर्जी भी एक्टिंग को लेकर कैसे रिएक्ट किया था।

रानी मुखर्जी की मां को कैसा था उनका परफॉर्मेंस ?

रानी मुखर्जी ने कहा, 'मेरी मां का नजरिया कुछ ऐसा था कि तुम कोशिश करो और देखो क्या होता है, लेकिन जब मेरा पहला स्क्रीन टेस्ट हुआ, तो उन्हें मेरा परफॉर्मेंस इतना खराब लगा कि उन्होंने प्रोड्यूसर्स से साफ-साफ कह दिया कि मुझे लगता है कि मेरी बेटी को लेकर आप अपनी फिल्म बर्बाद कर देंगे। आपको नुकसान होगा। बेहतर होगा कि आप इसे साइन न करें। असल में, राजा की आएगी बारात के प्रोड्यूसर सलीम अंकल मुझे साइन करने को लेकर बहुत एक्साइटेड थे, लेकिन मेरी मां इतनी समझदार थीं कि उन्होंने समझ लिया था कि मैं उस वक्त अच्छा काम नहीं कर रही थी। इसलिए उन्होंने उन्हें मना कर दिया और कहा कि मुझे नहीं लगता कि आपको मेरी बेटी को लेना चाहिए।'

ये भी पढ़ें..

दुर्गा पंडाल में डीपनेक ब्लाउज पहन किया डांस, Big Boss कंटस्टेंट नायरा बनर्जी की लगी क्लास

जान्हवी कपूर नहीं यह पॉपुलर एक्ट्रेस बनी 'दोस्ताना 2' की नई हीरोइन? पढ़ेंं पूरी डीटेल

एक्ट्रेस बनने के बारे में जानकर रानी मुखर्जी के पिता ने कैसे किया था रिएक्ट

रानी मुखर्जी ने यह भी बताया कि जब उन्होंने फिल्मों में आने की इच्छा जताई तो उनके पिता राम मुखर्जी की क्या प्रतिक्रिया थी। उन्होंने कहा, ‘पापा इसको लेकर ज्यादा एक्साइटेड नहीं थे, क्योंकि उस समय फिल्मी परिवारों की बेटियों का एक्टिंग करना बहुत आम नहीं था। तब ज्यादातर पुरुष ही इस इंडस्ट्री में काम करते थे, आज की तरह नहीं जहां लगभग हर स्टारकिड अपने पेरेंट्स के नक्शेकदम पर चलना चाहता है। उस दौर में चीजें कुछ अलग थीं। मुझे नहीं लगता कि उस समय फिल्म इंडस्ट्री को एक व्यावहारिक करियर ऑप्शन के रूप में देखा जाता था। जब मैं बड़ी हो रही थी, तब स्कूल में यह कहना कि मैं एक फिल्मी परिवार से हूं, कोई गर्व की बात नहीं मानी जाती थी।’

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mumbai BMC Elections 2026: अक्षय से लड़की ने मांगी कर्ज चुकाने मदद, जानें फिर क्या हुआ
Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट