रिश्ते में अजय देवगन की साली तो करन जौहर की भाभी लगती हैं रानी मुखर्जी, ऐसी है फिल्म इंडस्ट्री में उनकी रिश्तेदारी

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 45 साल की हो गई हैं। 21 मार्च 1978 को मुंबई में जन्मी रानी 2014 में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी कर उनकी पत्नी बनीं। लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई रिश्तेदार हैं। डालिए उन पर एक नजर...

Gagan Gurjar | Published : Mar 21, 2023 7:20 AM IST / Updated: Mar 21 2023, 12:52 PM IST
110

रानी मुखर्जी फिल्ममेकर करन जौहर की भाभी लगती हैं। दरअसल, करन जौहर की मां हीरू आदित्य चोपड़ा के पिता  यश चोपड़ा की बहन हैं। इस हिसाब से आदित्य करन के कजिन (मामा के बेटे) हुए और इसी रिश्ते से वे रानी मुखर्जी के देवर हैं।

210

अजय देवगन रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं। दरअसल, अजय की शादी रानी की कजिन (चाचा शोमू मुखर्जी की बेटी) काजोल से हुई है। इस हिसाब से रानी अजय की साली लगती हैं।

310

'जोधा अकबर' और 'लगान' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर रिश्ते में रानी मुखर्जी के जीजा लगते हैं। दरअसल आशुतोष की शादी रानी की चचेरी बहन (अयान मुखर्जी की बहन और देब मुखर्जी की बेटी) सुनीता मुखर्जी से हुई है।

410

अगर काजोल के रिश्ते से देखें तो मोहनीश बहल रानी मुखर्जी के भाई लगते हैं। दरअसल, काजोल रानी की चाची तनुजा की बेटी हैं, जबकि मोहनीश काजोल की मौसी नूतन के बेटे हैं। इस रिश्ते के हिसाब से मोहनीश ना केवल काजोल के कजिन हैं, बल्कि रानी के भी कजिन हुए।

510

ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों के डायरेक्टर अयान मुखर्जी रानी मुखर्जी के कजिन यानी चचेरे भाई हैं। वे रानी के चाचा देब मुखर्जी के बेटे हैं।

610

हिंदी और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी रानी मुखर्जी की कजिन सिस्टर हैं। वे रानी के चाचा रोनो मुखर्जी की बेटी हैं।

710

अब रानी मुखर्जी के फैमिली की हिस्ट्री देखें तो यह सशधर मुखर्जी से शुरू होती हैं, जिनके भाई रवीन्द्रमोहन मुखर्जी थे। सशधर मुखर्जी के तीन बेटे हुए। इनमें से शोमू मुखर्जी की शादी तनुजा से हुई और उनकी दो बेटियां काजोल और तनिषा मुखर्जी हैं।

810

सशधर के दूसरे बेटे का नाम जॉय मुखर्जी था, इनकी शादी नीलम से हुई और उनकी संतान सुजॉय मुखर्जी, सिमरन मुखर्जी और मोंजॉय मुखर्जी हुए।सशधर के तीसरे बेटे देब मुखर्जी की शादी अमृत मुखर्जी से हुई, जिनसे उनके दो बच्चे अयान मुखर्जी और सुनीता गोवारिकर हुए।

910

अब आते हैं सशधर के भाई रवीन्द्रमोहन मुखर्जी के परिवार पर। रवीन्द्र के दो बेटे राम मुखर्जी और श्याम मुखर्जी हुए। राम मुखर्जी की शादी कृष्णा से हुई, जिनसे उनके दो बच्चे हैं। रानी मुखर्जी और राजा मुखर्जी। वहीं श्याम मुखर्जी के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

1010

दूसरी ओर रानी के ससुराल यानी चोपड़ा परिवार की बात करें तो यह विलायती राज चोपड़ा से शुरू होता है, जिनके चार बेटे बलदेव राज चोपड़ा, यश चोपड़ा, डी. आर. चोपड़ा और राज चोपड़ा हुए। बलदेव राज चोपड़ा के बेटे रवि चोपड़ा हुए, जिनसे उनके दो बच्चे कपिल चोपड़ा और अभय चोपड़ा है। विलायती राज के दूसरे बेटे यश चोपड़ा ने पामेला से शादी की और उनके दो बच्चे आदित्य चोपड़ा और उदय चोपड़ा हुए। आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी से शादी की, जिनसे उनकी एक बेटी आदिरा है। उदय चोपड़ा ने शादी नहीं की है। डी. आर चोपड़ा और राज चोपड़ा के परिवारों के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

और पढ़ें…

सतीश कौशिक की तस्वीर पर फूल चढ़ाते इमोशनल हुए अनुपम खेर, वीडियो देख लोग बोले- दोस्त हो तो ऐसा'

मैं फिल्मों में काम करना बंद कर दूंगा', ऑस्कर जातने वाले 'नाटू नाटू' के एक्टर Jr NTR के बयान ने चौंकाया

सतीश कौशिक की प्रेयर मीट में फैमिली मेंबर्स के साथ खड़े दिखे अनुपम खेर, श्रद्धांजलि देने कई सेलेब्स पहुंचे

450 करोड़ में बन रही Pushpa 2 The Rule को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा अल्लू अर्जुन की फिल्म का टीजर

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos