Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani के सेट से लीक हुई रणवीर-आलिया की PHOTOS, देखें क्या कर रहे दोनों

Published : Mar 04, 2023, 12:03 PM IST
ranveer singh alia bhatt photos and videos leaked from the set of film rocky aur rani ki prem kahani KPJ

सार

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों कश्मीर में अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के एक गाने ही शूटिंग कर रहे है। इसी बीच फिल्म के सेट से कुछ फोटोज और वीडियोज लीक हुए है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग शुरू कर दी है। दोनों इन दिनों कश्मीर में फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच शूटिंग सेट से जुड़ी दोनों की कुछ फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया लाल रंग के टर्टलनेक वाली ड्रेस में नजर आ रही है। ऐसा लगता है कि वह कार में बैठी है क्योंकि वह बाहर देख रही है। एक नेटिजन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आलिया भट्ट रानी चटर्जी के रूप में, इतनी खूबसूरत। वहीं, एक अन्य वीडियो में आलिया-रणवीर डायरेक्टर करन जौहर के साथ चर्चा करते नजर आ रहे हैं। एक रेस्त्रां का सेट दिख रहा है, जहां आलिया बैकलेस ड्रेस में है वहीं, रणवीर प्रिंटेड शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। एक अन्य वीडियो में आलिया को अपने बैकग्राउंड डांसर्स के साथ डांस करते हुए भी देखा जा सकता है क्योंकि बैकग्राउंड में कोई उन्हें इंस्ट्रक्शन देता दिखाई दे रहा है।

 

 

आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी की वजह से रोक दी थी फिल्म की शूटिंग

आपको बता दें कि पिछले साल आलिया भट्ट और रणवीर सिंह फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बार आलिया द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर शूट किए जा रहे हैं एक सीन का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। इस वीडियो में आलिया को एयरपोर्ट पर अपने लगैज के साथ भागते दिखाया गया था। शूटिंग के दौरान आलिया ने अप्रैल 2022 में रणबीर कपूर से शादी कर ली था। और शादी के 2 महीने बाद उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी। आलिया के प्रेग्नेंट होने की खबर आने के बाद डायरेक्टर करन जौहर ने फिल्म की शूटिंग कैंसिल कर दी थी। अब चूंकि आलिया मां बन चुकी है और उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम कर लिया है तो फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है।

 

 

जुलाई में रिलीज होगी आलिया-रणवीर की फिल्म

आपको बता दें कि करन जौहर के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी 28 जुलाई को रिलीज होगी। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसका बजट करीब 70 करोड़ रुपए हैं। फिल्म में आलिया-रणवीर के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी, करमवीर चौधरी, अर्जुन बिजलानी, श्रद्धा आर्या, श्रृति झा, अमृता पुरी लीड रोल में है।

 

ये भी पढ़ें..

क्या झूठे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर पत्नी द्वारा लगाए आरोप, इन खुलासों से सामने आई कुछ और ही कहानी

आखिरकार 35 साल बाद फिर एक हुए करीना कपूर के मम्मी-पापा, जानें क्यों पति को छोड़कर चली गई थी बबिता

मां-बहन-जीजा सब HIT लेकिन FLOP रही काजोल की बहन, ऐसा रहा करियर की 10 फिल्मों का BOX OFFICE हाल

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी