- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- मां-बहन-जीजा सब HIT लेकिन FLOP रही काजोल की बहन, ऐसा रहा करियर की 10 फिल्मों का BOX OFFICE हाल
मां-बहन-जीजा सब HIT लेकिन FLOP रही काजोल की बहन, ऐसा रहा करियर की 10 फिल्मों का BOX OFFICE हाल
एंटरटेनमेंट डेस्क. काजोल की बहन और अजय देवगन की साली तनीषा मुखर्जी 45 साल की हो गई है। 3 मार्च को 1978 में जन्मी तनीषा ने अपने करियर में एक भी हिट फिल्म नहीं दी। वे इस उम्र में भी कुंवारी है। नीचे पढ़ें उनके फ्लॉप करियर और फिल्मों के बारे में..

तनीषा मुखर्जी एक फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती है। उनकी नानी शोभना समर्थ एक जानीमानी एक्ट्रेस थी। वहीं, मां तनुजा और बहन काजोल भी सुपरहिट रही। उनके जीजा अजय देवगन सुपरस्टार है, लेकिन तनीषा फ्लॉप रही।
तनीषा मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म श्शश... से की थी। प्रणव एस कोल की ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई। फिल्म कब आई कब चली गई पचा ही नहीं। फिर 2004 में उन्होंने पॉपकॉन खाओ मस्त हो जाओ फिल्म में काम किया, डिजास्टर साबित हुई।
2005 में तनीषा मुखर्जी नील एन निक्की फिल्म नजर आई। उदय चोपड़ा के साथ वाली इस फिल्म तनीषा ने खुद को जमकर एक्सपोज किया, लेकिन इसका भी फायदा उन्हें नहीं मिला। फिल्म फ्लॉप ही रही। इसी साल वे फिल्म सरकार में नजर आई। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के फिल्म में होने के बाद भी तनीषा को खास फायदा नहीं मिला। इसी साल वे टैंगो चार्ली जैसी फिल्म में दिखी।
2008 में तनीषा मुखर्जी वन टू थ्री और सरकार राज फिल्म में नजर आई। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। हालात, ये हुए कि उन्हें फिल्मों के ऑफर तक मिलना बंद हो गए।
2008 के करीब 8 साल बाद उन्हें फिल्म अन्ना में काम करने का मौका मिला। ये फिल्म अन्ना हजारे की बायोपिक थी। वहीं, 2021 में वे कोड नेम अब्दुल फिल्म में नजर आई। ये फिल्म भी कम आई और कब चली गई पता ही नहीं चला।
आपको बता दें कि तनीषा मुखर्जी टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस, फियर फैक्टर, कॉमेडी नाइट्स बचाओ, एंटरटेनमेंट की रात जैसे शोज में भी नजर आई। हालांकि, इन सबके बावजूद उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ।
तनीषा मुखर्जी 45 साल की हो गई है लेकिन वे अभी भी कुंवारी है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका शादी करने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, वे मां बनना चाहती है और इसीलिए उन्होंने 39 की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा लिए थे।
ये भी पढ़ें..
बिकिनी के साथ पन्नी लपेटे SEXY उर्फी जावेद को देख एक ने पीरियड्स को लेकर पूछा अजीब सवाल, 6 PHOTOS
SRK ने दिए सलमान खान की Tiger 3 की शूटिंग के लिए इतने दिन, यहां शूट होंगे खतरनाक एक्शन सीक्वेंस
अक्षय कुमार को भारी पड़ा बार-बार कपिल शर्मा शो पर जाना, इस शख्स ने लगाई फटकार, सुनाई खरी-खोटी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।