- Home
- Entertainment
- Bollywood
- SRK ने दिए सलमान खान की Tiger 3 की शूटिंग के लिए इतने दिन, यहां शूट होंगे खतरनाक एक्शन सीक्वेंस
SRK ने दिए सलमान खान की Tiger 3 की शूटिंग के लिए इतने दिन, यहां शूट होंगे खतरनाक एक्शन सीक्वेंस
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल यानी 2023 में शाहरुख खान की फिल्म पठान अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म बनकर सामने आई है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 1052 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। खबर है कि शाहरुख ने टाइगर 3 की शूटिंग के लिए 7 दिन दिए हैं।

शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े। एक्शन थ्रिलर का सबसे शानदार पार्ट सलमान खान और शाहरुख खान का सीक्वेंस था। पठान और टाइगर की जोड़ी ने स्क्रीन पर धमाल मचाया था।
आपको बता दें कि यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स वाली पठान ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही गदर मचा दिया था। इतना ही नहीं पठान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म भी बनी है।
अब यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की दूसरी फिल्म टाइगर 3 है, जिसमें सलमान खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं और इसमें शाहरुख खान कैमियो करेंगे। खबर है कि टाइगर 3 की शूटिंग के लिए शाहरुख ने 7 दिन का समय दिया है।
फिल्म पठान के क्लाइमैक्स में नजर आए सलमान खान ने शाहरुख खान को बताया था कि वे एक खतरनाक मिशन पर जा रहे हैं और इसमें उन्हें उनकी मदद की जरूरत पड़ेगी। कहा जा रहा है कि जहां फिल्म पठान का एंड हुए है वहीं से टाइगर 3 की शुरुआत है।
शाहरुख खान, सलमान के साथ टाइगर 3 की शूटिंग 7 दिन तक करेंगे और इस दौरान काफी खतरनाक एक्शन सीक्वेंस शूट किए जाएंगे। मेकर्स ने इस सीक्वेंस को काफी हाई लेवल पर शूट करने का प्लान बनाया है।
यशराज फिल्म्स से जुड़े सूत्रों का कहना है कि शाहरुख अप्रैल के अंत में मुंबई में टाइगर 3 के लिए 7 दिनों तक लगातार शूटिंग करेंगे। ये एक्शन सीक्वेंस काफी लंबे शूट होगा।
रिपोर्ट्स की मानें तो पठान और टाइगर के बीच इन सीन्स को भारतीय सिनेमा में यादगार बनाने के लिए YRF और मनीष शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपए का खास सेट भी तैयार करवा रहे हैं।
टाइगर 3 में सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड में नजर आएंगे। फिल्म में इमरान विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ये फिल्म इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें..
अक्षय कुमार को भारी पड़ा बार-बार कपिल शर्मा शो पर जाना, इस शख्स ने लगाई फटकार, सुनाई खरी-खोटी
क्या Pushpa 2 के राइट्स के लिए अल्लू अर्जुन ने मांगी RRR से भी मोटी रकम, इस कारण मच रही खलबली
एक गोल्ड मेडलिस्ट तो दूसरी हाईली क्वालिफाइड, जानें कितनी पढ़ी-लिखी है ये 10 इंडियन एक्ट्रेसेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।