
Dhurandhar Worldwide Collection: 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। तब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। वहीं अब इसने 17 दिनों के अंदर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसने 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और यह साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को भी पछाड़ दिया है।
'धुरंधर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड में भी शानदार प्रदर्शन किया और इसने बीते तीन दिनों में भारत में 95 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। इसके साथ ही 17 दिनों के बाद इसने भारत में कुल 666.75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं पूरी दुनिया में इस फिल्म ने रिलीज के 17 दिनों में 845 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में यह साल 2025 की हिंदी की सबसे अधिक ग्रॉस कलेक्शन वाली फिल्म बन गई है। इन आंकड़ों को देखने के बाद ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि यह फिल्म आने वाले दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लेगी।
ये भी पढ़ें..
कौन हैं Bigg Boss Telugu 9 Winner कल्याण पाडला? कैसे तय किया आर्मी से बिग बॉस का सफ़र?
फिल्म 'धुरंधर' सच्ची घटनाओं पर आधारित है। 'धुरंधर' में रणवीर सिंह हमजा का किरदार निभा रहे हैं, जो कराची के आतंकी ग्रूप में घुसपैठ करने वाला एक भारतीय जासूस होता है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर माधवन भी अहम रोल में हैं। इसका दूसरा पार्ट मार्च 2026 में रिलीज होगा। सीक्वल की कहानी अंडरकवर एजेंट जसकीरत/हम्जा (रणवीर सिंह) के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो अब आईएसआई के मेजर इकबाल जैसे बड़े निशाने पर होगा. साथ ही, फिल्म का सबसे बड़ा रहस्य 'बड़े साहब' की असली पहचान भी उजागर होगी। ऐसे में लोगों का कहना है कि इसका दूसरा पार्ट और भी धमाकेदार होने वाला है।
ये भी पढ़ें..
National Mathematics Day: फिल्मों के टाइटल में गणित, क्या कहती इनकी कहानी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।