करोड़ों खर्च कर रतन टाटा ने बनाई बस एक फिल्म, फिर क्यों नहीं किया बॉलीवुड में काम

रतन टाटा ने बिजनेस के कई क्षेत्रों में सफलता हासिल की, लेकिन फिल्म निर्माण में उनका सफर असफल रहा। उन्होंने केवल एक फिल्म प्रोड्यूस की थी जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन उनकी यादें हम सभी के बीच हमेशा रहेंगी। उन्होंने बिजनेस के कई क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाई। लेकिन एक ऐसा बिजनेस भी था, जिसमें पैर जमाने का उनका प्रयास असफल रहा था। हम बात कर रहे हैं फिल्म लाइन की। जी हां, रतन टाटा ने बतौर प्रोड्यूसर फिल्मों में कदम रखने की कोशिश की थी, लेकिन जब पहली और इकलौती फिल्म ही बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई तो उन्होंने आगे कभी इस क्षेत्र की ओर पलटकर नहीं देखा। जानिए कौन-सी थी वह इकलौती फिल्म, जिसका निर्माण रतन टाटा ने किया था।

वह फिल्म, जिसे रतन टाटा ने प्रोड्यूस किया था

Latest Videos

रतन टाटा द्वारा प्रोड्यूस की गई वह इकलौती फिल्म 'ऐतबार' है, जो 2004 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रतन टाटा ने जितिन कुमार, खुशबू भधा और मंदीप सिंह के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया था। फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु, सुप्रिया पिलगांवकर, अली असगर, टॉम आल्टर और दीपक शिरके जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण रोल निभाए थे। फिल्म का संगीत राजेश रोशन ने दिया था।

क्या थी रतन टाटा की इकलौती फिल्म 'ऐतबार' की कहानी

'ऐतबार' 1996 में रिलीज हुई अमेरिकी फिल्म 'फियर' की हिंदी रीमेक थी। खास बात यह है कि विक्रम भट्ट 'ऐतबार' की रिलीज से पहले भी 'फियर' पर बेस्ड 'इंतेहा' डायरेक्ट कर चुके थे, जो इससे महज तीन महीने पहले अक्टूबर 2003 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।। खैर, बात 'ऐतबार' की कहानी की करते हैं तो यह कहानी एक बाप डॉ. रणवीर मल्होत्रा (अमिताभ बच्चन) की है, जो अपने बेटे रोहित को खोने के बाद बेटी रिया (बिपाशा बसु) को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव है और उसे पजेसिव और अनप्रेडिक्टेबल लड़के आर्यन (जॉन अब्राहम) के साथ संबंध रखने से रोकने की कोशिश करता है, लेकिन बेटी उसे नज़रअंदाज़ करते हुए उससे मिलना-जुलना जारी रखती है। कहानी में आगे क्या ट्विस्ट और टर्न आते हैं, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी चाहिए।

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था 'ऐतबार' का हाल

अगर 23 जनवरी 2004 को रिलीज हुई फिल्म 'ऐतबार' के बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट की बात करें तो यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी और अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पाई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का निर्माण तकरीबन 9.30 करोड़ रुपयों में हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर यह 7.96 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई थी। जब यह फिल्म कमर्शियली फेल रही तो रतन टाटा ने बॉलीवुड से अपने कदम पीछे ले लिए।

और पढ़ें…

रतन टाटा के निधन से सदमे में सलमान खान, अजय देवगन समेत अन्य सेलेब्स ने क्या कहा

एक बीवी की मौत, एक से तलाक, एक अब भी साथ, 65 साल के संजय दत्त ने की चौथी शादी!

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम