Raveena Tandon Net Worth : रवीना टंडन 26 OCT को 53वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सुपरहिट फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और इंवेस्टमेंट से उनकी दौलत अरबों में पहुंच गई है। चुनिंदा फिल्मों में ही नजर आने वाली रवीना हर साल 20 करोड़ की कमाई कर लेती हैं।
90SS की टॉप एक्ट्रेस में शामिल रवीना टंडन 26 अक्टूबर को 53 वां जन्मदिन मना रही हैं। यहां हम रवीना की कमाई और कुल नेट वर्थ की जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं। बता दें कि उनकी बेटी का भी डेब्यू हो चुका है।
27
रवीन टंडन ने सलमान खान के साथ पत्थर के फूल (1991) से डेब्यु किया था। पहली मूवी में उन्होंने बेस्ट न्यू कमर एक्ट्रेस का फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार जीता था।
मोहरा, दिलवाले, लाड़ला, बड़े मियां छोटे मियां, अंदाज़ अपना अपना, आतिश जैसी सुपरहिट फ़िल्मों ने रवीना टंडन को टॉप एक्ट्रेस की कतार में लाकर खड़ा कर दिया। टिप-टिप बरसा पानी में उनका डांस देखने लोग कई बार थिएटर पहुंचे।
47
रवीना टंडन एक मूवी के लिए 2-3 करोड़ रुपए तक चार्ज करती है। वहीं एक एंडोर्समेंट के 50 लाख रुपये की फीस चार्ज करती हैं। प्रोड्यूसर और फिल्म मेकिंग में कदम रखने वाली रवीना हर साल 20 से 21 करोड़ तक कमाई करती हैं।
57
लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक, रवीना के पास मुंबई के बांद्रा में नीलाया नाम का आलीशान विला है। जिसमें इंडियन कल्चर के अलावा यूरोपीय और मोरक्कन डिज़ाइन का कॉम्बीनेशन देखने को मिलता है।
रवीना के गैराज में जगुआर XJ (1.11 करोड़ रुपये), मर्सिडीज-बेंज 350D (1.71 करोड़ रुपये), ऑडी Q7 (करीब 90 लाख रु) है। इसके अलावा भी उनके पास कई एसयूवी और लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत 40 से 50 लाख के बीच है।
77
टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉॉलीवुड की इस सीनियर एक्ट्रेस जो रियलिटी शो में बतौर जज के तौर पर नजर आती हैं, उनकी नेट वर्थ करीब 166 करोड़ रुपए हैं।