एंटरटेनमेंट डेस्क. मुंबई में शुक्रवार को दिवंगत फिल्ममेकर रवि टंडन के नाम पर एक चौक का अनावरण किया। इस मौके पर रवि टंडन की बेटी रवीना टंडन और नातिन राशा थडानी वहां मौजूद रहे। रवीना और राशा ने इस चौक का अनावरण करते हुए ख़ुशी जाहिर की।
मुंबई में जुहू PVR के नजदीक स्थित चौक अब श्री रवि टंडन चौक के नाम से जाना जाएगा। रवि टंडन जाने-माने फिल्ममेकर और एक्ट्रेस रवीना टंडन के पिता थे।
26
चौक का अनावरण करने रवीना टंडन अपनी मां वीना और बेटी राशा के साथ मौके पर मौजूद थीं। उनके अन्य रिलेटिव्स भी वहां दिखाई दे रहे थे।
36
चौक का अनावरण करने के बाद रवीना टंडन, उनकी मां वीना, बेटी राशा और वहां मौजूद सभी फैमिली मेम्बर्स ने मीडिया के सामने ग्रुप फोटोग्राफ्स भी कराए।
46
रवीना टंडन ने इस मौके पर व्हाइट सूट और सिम्पल ज्वैलरी पहनी हुई थी। वहीं राशा को ब्लैक शर्ट और डेनिम में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
56
बता दें कि रवि टंडन जाने-माने फिल्ममेकर थे। उन्होंने बतौर डायरेक्टर 'एक मैं और एक तू', 'खेल खेल में', 'अनहोनी', 'नजराना', 'खुद-दार' और 'जिंदगी', 'घर हो तो ऐसा' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था।
66
रवि टंडन का जन्म 17 फ़रवरी 1935 को आगरा में हुआ था। अपने 87वें जन्मदिन से 6 दिन पहले 11 फ़रवरी 2022 को वे दुनिया को अलविदा कह गए थे।