Umrao Jaan Screening: 70 साल की रेखा ने ढाया कहर, फिल्म देखने उमड़ा बॉलीवुड, PHOTOS

Published : Jun 27, 2025, 08:53 AM IST

Rekha Film Umrao Jaan Screening: वेटरन एक्ट्रेस रेखा की सदाबहार फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग बीती रात मुंबई में हुई। फिल्म देखने करीब-करीब पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा। इस मौके पर रेखा अपनी अदाओं से कहर ढाती नजर आईं। 

PREV
110

बता दें कि 1981 में आई डायरेक्टर मुजफ्फर अली की फिल्म उमराव जान री-रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म को फैन्स शुक्रवार 27 जून से सिनेमाघरों में देख सकते हैं। इस फिल्म में रेखा ने लीड रोल प्ले किया था और उन्हें इसके लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।

210

फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग में रेखा ने जमकर अदाएं दिखाई और पूरी महफिल लूट ली। इस मौके पर डायरेक्टर मुजफ्फर अली और सिमी ग्रेवाल भी मौजूद थे।

310

एआर रहमान फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग में रेखा के साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आए। सेल्फी क्लिक करवाते वक्त रेखा बेहद खुश नजर आईं।

410

फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग में रेखा ने तब्बू को कसकर गले लगाया और उनके साथ पोज दिए। दोनों एक-दूसरे से मिलकर काफी खुश नजर आ रही थीं।

510

अनिल कपूर भी फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग में पहुंचे। रेखा ने अनिल के साथ इस मौके पर मस्ती मजाक किया और फिर पोज दिए।

610

फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग में आशा भोसले और हेमा मालिनी भी पहुंची। इस मौके पर हेमा मरून कलर की कांजीवरम साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं।

710

रेखा की फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग में नुसरत भरूचा भी पहुंची थी। वहीं, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत इस मौके पर नजर आईं।

810

फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग में तुषार कपूर, राकेश रोशन, सिमी ग्रेवाल और जितेंद्र भी नजर आए। सभी ने साथ मिलकर फोटोग्राफर्स को पोज दिए।

910

रेखा की फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग में आमिर खान भी नजर आए। आमिर इन दिनों अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की वजह से जमकर लाइमलाइट में हैं। खुशी कपूर भी इस मौके पर नजर आईं।

1010

विक्की कौशल के पेरेंट्स भी फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग में नजर आए। कपल ने बेटे सनी कौशल और जैकी श्रॉफ के साथ पोज दिए। 

Read more Photos on

Recommended Stories